लद्दाख में मिली जीत से गदगद कांग्रेस जयराम रमेश बोले- गुलाम नबी आजाद के लिए खास खबर
लद्दाख में मिली जीत से गदगद कांग्रेस जयराम रमेश बोले- गुलाम नबी आजाद के लिए खास खबर
73 वर्षीय गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी नेतृत्व और उनकी कार्यशैली को लेकर लगातार हमलावर हैं. इसी कारण से लद्दाख में मिली जीत से गदगद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर लद्दाख की कांग्रेस समिति को बधाई दी और हाल ही में कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद पर निशाना भी साधा.
हाइलाइट्सकांग्रेस ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) की टिमिसगाम सीट पर जीत दर्ज की.कांग्रेस उम्मीदवार ताशी टुंडुप ने यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दोरजाय नामग्याल को भारी मतों से हराया. इस तरह कांग्रेस ने बीजेपी की बहुमत वाले इस परिषद में अपनी परम्परागत सीट बरकरार रखी.
लेह. कांग्रेस ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) की टिमिसगाम सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से मात दी. इस तरह कांग्रेस ने बीजेपी की बहुमत वाले इस परिषद में अपनी परम्परागत सीट बरकरार रखी.
कांग्रेस के पार्षद सोनम दोरजी के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था. टिमसगाम उपचुनाव में 13 सितंबर को 98.7 फीसद मतदान हुआ था, जिसके लिए शनिवार सुबह मतगणना हुई और कांग्रेस के लिए इसके नतीजे खुशियों भरे रहे.
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार ताशी टुंडुप ने 22-टिमिसगाम उपचुनाव जीत लिया. उनके पक्ष में 861 वोट पड़े, जबकि बीजेपी प्रत्याशी दोरजाय नामग्याल को 588 वोट मिले.
जयराम रमेश का आजाद पर कटाक्ष
इस जीत से गदगद वरिष्ठ काग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर लद्दाख की कांग्रेस समिति को बधाई दी और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व तथा हाल ही कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद पर निशाना भी साधा. रमेश ने ट्वीट किया, ‘मोदी, शाह और आजाद के लिए यहां कुछ खास खबर है. कांग्रेस पार्टी ने लद्दाख पर्वतीय परिषद के टिमसगाम उपचुनाव में अच्छे -खासे अंतर से बीजेपी को हराया. लद्दाख जिला कांग्रेस समिति को बधाई.’
बता दें कि 73 वर्षीय गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी नेतृत्व और उनकी कार्यशैली को लेकर लगातार हमलावर है. कांग्रेस से दशकों पुराना अपना नाता तोड़ने के बाद आजाद अब जम्मू-कश्मीर की सियासत में अकेले दम पर पैर जमाने की कोशिश में लगे हैं. इसके लिए उन्होंने अपना नया राजनीतिक दल बनाने का भी ऐलान किया है. हालांकि फिलहाल उन्होंने इसका नाम सार्वजनकि नहीं किया है. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Ghulam nabi azad, Jairam ramesh, LadakhFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 21:15 IST