विकास ही नहीं वादियों में इस शख्स को भी डंस गया सांप माजरा हैरान कर देगा!
विकास ही नहीं वादियों में इस शख्स को भी डंस गया सांप माजरा हैरान कर देगा!
Another snake bite news: बारिश के मौसम में ही नहीं बल्कि उन जगहों पर भी सांप निकलने और आसपास से गुजरने वाले लोगों को काटने की खबरें आ जाती हैं जहां हरियाली ज्यादा हो और आमतौर पर लोगों की आवाजाही न होती हो. कश्मीर घाटी से ऐसा...
गुरेज (श्रीनगर): बारिश के मौसम में ही नहीं बल्कि उन जगहों पर भी सांप निकलने और आसपास से गुजरने वाले लोगों को काटने की खबरें आ जाती हैं जहां हरियाली ज्यादा हो और आमतौर पर लोगों की आवाजाही न होती हो. कश्मीर घाटी से ऐसा ही एक वाकया सामने आया है. जिस इलाके में यह घटना हुई है वहां यह ‘पिछले पांच सालों में सांप के काटने का पहला मामला है’.
कश्मीर न्यूज सर्विस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर में टूरिज्म के लिए आए हुए 25 साल के एक पर्यटक को गुरेज के सुरम्य अचूरा इलाके में सांप ने काट लिया. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना हब्बा खातून झरने के पास हुई जो टूरिस्ट स्पॉट है और जहां इस सीजन में अक्सर लोग आते हैं.
दोस्तों और लोकल लोगों ने लिया तुरत फुरत कदम
टूरिस्ट युवक की पहचान उजागर नहीं की गई है. वह गुरेज के हरे-भरे इलाके से गुजर ही रहा था जब यह हादसा हुआ. ट्रैक का आनंद लेते समय एक विषैले सांप ने उसे काट लिया. रिपोर्ट के मुताबिक अगर उस समय उसके साथ दोस्त नहीं होते और वे इस घटना के बाद तुरंत कार्यवाही नहीं करते तो मुश्किल हो जाती. उसके तेज-तर्रार दोस्तों और स्थानीय समुदाय ने उसे बचाने में जी जान लगा दी. यह साफ नहीं है कि जिसने काटा है वह कौन सा सांप रहा होगा.
गुरेज के उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) में उसका जहर उतारने वाला इलाज (anti-venom treatment) किया गया. गुरेज के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉक्टर ताहिर ने पुष्टि की कि रोगी की हालत स्थिर हो गई है और फिर उसे बेहतर देखभाल के लिए श्रीनगर के बड़े एसएमएचएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पांच साल पहले हुई थी स्नेक बाइट, तब से अब तक….
डॉक्टर ताहिरा ने बताया, पिछले पांच सालों में गुरेज में सांप के काटने का यह पहला मामला है. पिछला ऐसा मामला पांच साल पहले सामने आया था, जब मरकूट की एक लड़की को सांप ने काटा था. सौभाग्य से, हमारे अस्पताल में आवश्यक एंटी-वेनम उपलब्ध है, जिससे हम पर्यटक को आगे की देखभाल के लिए श्रीनगर रेफर करने से पहले जरूरी कदम उठा सके.
इसी बीच बता दें कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले विकास दुबे से जुड़ा मामला इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है जिसमें अब तक कहा जा रहा था कि 40 दिन में उसे सात बार सांप काट चुका है जबकि बाद में पता चला कि सांप ने काटा तो एक ही बार था बाकी बार काटा नहीं बल्कि उसे स्नेक फोबिया हुआ.
Tags: Cobra snake, Jammu kashmir latest news, Snake fight, Snake VenomFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 13:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed