PAK इन्फ्लूएंसर से मिलने का चढ़ा ऐसा भूत कश्मीर से पहुंच गया कच्छ फिर जो हुआ
PAK इन्फ्लूएंसर से मिलने का चढ़ा ऐसा भूत कश्मीर से पहुंच गया कच्छ फिर जो हुआ
Kashmir man in Gujarat: पाकिस्तान महिला से मिलने की सनक में जम्मू-कश्मीर का इम्तियाज शेख गुजरात के कच्छ पहुंच गया. वो यहां से पाकिस्तान की सीमा में घुसना चाहता था. इसके लिए बाकायदा उसने पुलिस से इजाजत भी मांगी, लेकिन...
अहमदाबाद. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा से एक शख्स चलता है और करीब 1700 किमी की दूरी तय कर गुजरात के कच्छ के पास भारत-पाकिस्तान की सीमा पर पहुंच जाता है. इस उम्मीद में कि वह यहां से पाकिस्तान में घुस जाएगा, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि वह पाकिस्तान के मुल्तान में रहने वाली एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलने के लिए सीमा पार करना चाहता था.
अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले के रहने वाले 36 वर्षीय इम्तियाज शेख को लगता था कि वह कच्छ सीमा के जरिए कानूनी तौर पर पाकिस्तान में घुस सकता है और इसीलिए उसने अधिकारियों से अनुमति लेने के लिए खावड़ा गांव के स्थानीय निवासियों से मदद मांगी.
पीटीआई ने कच्छ (पश्चिम) के पुलिस सुपरिटेंडेंट सागर बागमार के हवाले से बताया, “पाकिस्तान की एक महिला इन्फ्लुएंसर से शेख की ऑनलाइन मुलाकात हुई थी, जिसके बाद वह उस महिला से मिलने के लिए सीमा पार करके पाकिस्तान में जाने की उम्मीद में गुजरात के खावड़ा गांव पहुंचा था. उसे लग रहा था कि वह इस सीमा से पाकिस्तान में एंट्री कर सकता है. 24 सितंबर को खावड़ा पहुंचने के बाद हमने उसे हिरासत में ले लिया.”
हालांकि, शुरुआती जांच और शेख के परिवार और जम्मू-कश्मीर में स्थानीय पुलिस के साथ पूछताछ के बाद, अधिकारियों को कोई खतरा नहीं मिला और उसी शाम उसे रिहा कर दिया गया. बागमार ने यह भी कहा कि शेख मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा था. इंस्पेक्टर एमबी चौहान ने कहा कि शेख की मानसिक स्थिति का अंदाजा उस वक्त लगा, जब उसने इन्फ्लुएंसर महिला से मिलने और पाकिस्तान जाने के लिए और अधिक आसाना रास्ता पूछा क्योंकि कश्मीर से यहां तक की यात्रा करना कहीं से भी आसान नहीं था.
चौहान ने बताया, “शेख मुल्तान शहर की एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की ओर सम्मोहित हुआ और उससे मिलने का फैसला किया. उसने गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया और पाया कि कच्छ उसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.” उसने पाकिस्तान में कानूनी रूप से प्रवेश करने के लिए अधिकारियों से इजाजत लेने के मद्देनजर ग्रामीणों से मदद मांगी. चौहान ने कहा, “ग्रामीणों द्वारा सूचित किए जाने के बाद हम उसे पुलिस स्टेशन लेकर आए और फिर सारी बातों का खुलासा हुआ”
Tags: BSF, Gujarat, India pakistanFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 17:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed