हाथरस भगदड़ के बाद अब भक्तों के बीच पहुंचा बाबा सूरजपाल आश्रम में लगी भीड़
हाथरस भगदड़ के बाद अब भक्तों के बीच पहुंचा बाबा सूरजपाल आश्रम में लगी भीड़
Kasganj News: सूरजपाल उर्फ भोले बाबा कासगंज के आश्रम में हादसे के बाद पहली बार नजर आया. वह यहां अपने वकील एपी सिंह और पत्नी के साथ पहुंचा. इसके बाद बाबा का भक्तों की आश्रम में भीड़ लग गई.
कासगंजः उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ हादसे के बाद से बाबा सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ने सत्संग करना बंद कर दिया था. वह लोगों का सामने आने से बच रहा था. अब वह कासगंज के अपने पहले आश्रम में हादसे के बाद पहली बार नजर आया. वह यहां अपने वकील एपी सिंह और पत्नी के साथ पहुंचा. इसके बाद बाबा का भक्तों की आश्रम में भीड़ लग गई. बाबा के आश्रम पहुंचते ही कई लोगों का आना शुरू हो गया. पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया.
हाथरस के सिकंदराऊ में बीते दिनों सत्संग में हादसा हो गया था. उसके बाद से सत्संग करने वाला बाबा नारायण साकार हरि उर्फ सूरजपाल उर्फ भोले बाबा अपने भक्तों के बीच नहीं आ रहा था. वह बुधवार दोपहर को कई गाड़ियों के काफिले के साथ कासगंज जिले में अपने पैतृक गांव पटियाली के बहादुर नगर आश्रम पहुंचा. वह अपनी पत्नी और वकील एपी सिंह के साथ आश्रम गया. उसके पहुंचने की खबर लगते ही उसके सेवादार और सर्मथक वहां पहुंच गए.
यह भी पढ़ेंः यूपी में सब ठीक है, लेकिन रणनीति… संजय निषाद का बड़ा बयान, सीएम योगी को बताया अभिभावक
आश्रम में भक्तों की भीड़ लग गई. हिंदुस्तान लाइव की खबर के मुताबिक पुलिस प्रशासन भी तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया. बाबा सूरज पाल ने आश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कहा कि चरण रज की बात का झूठा प्रचार किया गया. सिकंदराऊ समेत किसी भी सत्संग में मैंने मंच से इस तरह की बात नहीं कही है. मेरे खिलाफ भ्रामक प्रचार करने वालों की अपनी सोच है. जिन परिवारों की हानि हुई है. मुझ सहित आश्रम परिवार संकट की घड़ी में उनके साथ है.
गौरतलब है कि हाथरस के सिकंदाराराऊ इलाके में बीते 2 जुलाई को बड़ा हादसा हो गया था. यहां बाबा भोले उर्फ सूरज पाल के सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. जिसमें 121 लोगों की जान चली गई थी. इस राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिये एसआईटी गठित की थी. मामले में कार्यक्रम के आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया था. क्योंकि वहां क्षमता से ज्यादा संख्या में लोग पहुंच गए थे. हालांकि फिलहाल मामले में जांच जारी है.
Tags: Hathras Case, Kasganj news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 18:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed