शूट एट साइट का आदेश दूंगा कांग्रेस शासित राज्‍य ने खोजा गो-तस्‍करी का इलाज

Karnataka News Today: कर्नाटक के मंत्री मंकल वैद्य ने उत्तर कन्नड़ में बढ़ती गाय चोरी पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि आरोपियों को मौके पर ही गोली मारी जाएगी. उन्होंने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इस क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गो-तस्‍करी की घटनाओं से लोग त्रस्‍त हैं. मंत्री जी ने गाय को पूज्‍य बताया.

शूट एट साइट का आदेश दूंगा कांग्रेस शासित राज्‍य ने खोजा गो-तस्‍करी का इलाज