भीषण गर्मी से झुलस रहा समूचा राजस्थान फलौदी में पारा 498 डिग्री पर अटका

Rajasthan weather news: भीषण गर्मी और लू की चपेट में आए राजस्थान के फलौदी में तापमापी पारा अभी भी 49.8 डिग्री पर अटका हुआ है. प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में भी पारा 48 डिग्री को पार कर गया है. भीषण गर्मी के कारण प्रदेश का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

भीषण गर्मी से झुलस रहा समूचा राजस्थान फलौदी में पारा 498 डिग्री पर अटका
जयपुर. राजस्थान में सूर्यदेव ने रौद्र रूप धारण कर रखा है. प्रदेश में सूरज का तेज इतना ज्यादा है कि पश्चिमी राजस्थान का फलौदी रविवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां पारा 49.8 डिग्री पर अटका रहा. एक दिन पहले शनिवार को फलौदी में तापमापी पारा 50 डिग्री पहुंच गया था. फलौदी ही नहीं राजस्थान के अन्य हिस्से भी बुरी तरह से तप रहे हैं. बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर का पारा भी 48 डिग्री के पार रहा. तापघात के कारण लोगों की जान जाने की खबरें जारी हैं. गर्मी से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ने पर तुली है. आसमान से बरस रही आग के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है. दोपहर में तो बाहर निकलना मौत को बुलावा देने के समान हो रहा है. पश्चिमी राजस्थान के कई शहरों में तो आजकल सुबह गायब सी हो गई है. वहां सुबह सात बजते-बजते सूरज इस कदर तपने लगता है कि मानों दोपहर हो गई हो. 10-11 बजे बाद लू अपना डेरा डाल देती है. 12 बजते-बजते सड़कें सूनी होने लग जाती है. गर्म हवाओं का दौर शाम को सात बजे तक भी नहीं थमता है. राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान बाड़मेर- 49.0 डिग्री सेल्सियस बीकानेर- 48.6 डिग्री जैसलमेर- 48.5 डिग्री गंगानगर- 47.8 डिग्री चूरू- 47.6 डिग्री पिलानी- 47.4 डिग्री कोटा- 47.1 डिग्री जोधपुर- 46.4 डिग्री अजमेर- 46.2 डिग्री जयपुर- 45.6 डिग्री सेल्सियस जोधपुर और प्रतापगढ़ में बरसी मामूली राहत भीषण गर्मी के बीच रविवार को जोधपुर और प्रतापगढ़ जिले में आसमान से राहत की कुछ बूंदें गिरी हैं. जोधपुर के लूणी में मौसम का मिजाज बदला और वहां तूफानी हवाओं के साथ बारिश हुई. तेज हवा के चलते वहां बिजली के कई पोल, पेड़ और टीन शेड गिर गए. कुछ इसी तरह से प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी मौसम का मिजाज बदला तो तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई. आंधी के कारण यहां भी खासा नुकसान हुआ. कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में तापमान अभी और बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं हीट वेव का दौर भी जारी रहेगा. Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 07:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed