दक्षिण में NDA को रिकॉर्ड सीटें कैसे केरल में इतिहास बना सकती है BJP

केरल की बात करें तो इस बार यहां एनडीए का खाता खुल सकता है और उसे 1-3 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक ये सभी सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती हैं. अगर एग्जिट पोल सच साबित हुआ तो बीजेपी केरल में इतिहास बनाएगी.

दक्षिण में NDA को रिकॉर्ड सीटें कैसे केरल में इतिहास बना सकती है BJP
South India Exit Poll Result: न्यूज 18 के मेगा एग्जिट पोल 2024 के मुताबिक दक्षिण भारत में बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए को फायदा होता दिख रहा है. एनडीए 51-54 सीटें जीत सकती है. अकेले बीजेपी 34-36 सीटें अपने नाम कर सकती है. पिछली बार बीजेपी को दक्षिण भारत के 5 राज्यों में बस 29 सीटें मिली थीं. इस बार 5-7 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. सबसे बड़ी बात है कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में बीजेपी खाता खोल सकती है. पिछले चुनाव में इन तीनों राज्यों में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. केरल में तो बीजेपी कभी जीत ही नहीं पाई है. केरल केरल की बात करें तो इस बार यहां एनडीए का खाता खुल सकता है और उसे 1-3 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक ये सभी सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती हैं. अगर एग्जिट पोल सच साबित हुआ तो बीजेपी केरल में इतिहास बनाएगी. आज तक पार्टी यहां कभी कोई सीट नहीं जीत पाई है. दूसरी तरफ इंडिया एलाइंस को 15 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक इसमें 12-15 सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. पिछली बार पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 15 पर जीत हासिल की थी. यानी इस बार अगर एक्चुअल रिजल्ट एग्जिट पोल जैसे रहे तो कांग्रेस अपनी सभी सीटें बरकरार रख सकती है. तमिलनाडु एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु और पुडुचेरी की 40 लोकसभा सीटों में एनडीए गठबंधन को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया एलाइंस को 36-39 सीटें मिल सकती हैं. दो सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. अगर 4 जून का परिणाम एग्जिट पोल रिजल्ट के आसपास रहा तो तमिलनाडु में सबसे बड़ा फायदा बीजेपी को हो सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन खाता भी नहीं खोल पाई थी. इस बार 1-3 सीट मिल सकती है. दूसरी तरफ कांग्रेस को 8-11 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी उसके लिए नतीजे लगभग पिछले चुनाव के जैसे ही रहेंगे. पिछली बार कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ी थी और आठ पर जीत हासिल की थी. कर्नाटक कर्नाटक की बात करें तो राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में 23 से 26 सीटें जाने का अनुमान है. जिसमें भाजपा 21-24 सीटें जीत सकती है. पिछली बार पार्टी ने 25 सीटें जीती थी. इसका मतलब यह है कि भाजपा कर्नाटक में अपना पिछले प्रदर्शन दोहराने के करीब है. दूसरी तरफ इंडिया एलायंस के खाते में 3-7 सीटें आने का अनुमान है. सारी सीटें कांग्रेस जीत सकती है. पिछली बार कांग्रेस ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ एक सीट हासिल की थी. इसका मतलब यह है कि कांग्रेस को थोड़ा फायदा होता दिख रहा है. आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश ऐसा राज्य है जहां एनडीए गठबंधन को सबसे ज्यादा फायदा होता दिखाई दे रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए 19-22 सीटें जीत सकती है. जिसमें भाजपा के खाते में 4-6 सीटें जा सकती हैं. पिछली बार बीजेपी को यहां एक भी सीट नहीं मिली थी. कांग्रेस का भी खाता नहीं खुला था. इस बार भी कांग्रेस को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है. तेलंगाना 2019 में बीजेपी को कर्नाटक के अलावा पूरे दक्षिण भारत में सिर्फ तेलंगाना में जीत नसीब हुई थी. पार्टी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और चार सीटें जीतने में सफल रही थी. इस बार उसे 7-10 सीटें मिल सकती हैं. यानी बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है. दूसरी तरफ इंडिया एलाइंस 5-8 सीटें मिलने का अनुमान है. जिसमें सभी सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. पिछली बार कांग्रेस को तीन सीटें मिली थीं. यानी तेलंगाना में कांग्रेस को भी बढ़त मिल रही है. Tags: 2024 Loksabha Election, Exit poll, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 19:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed