अल्मोड़ा में नवरात्रि और दुर्गा पूजा की तैयारी रात भर जागकर देवी की मूर्तियां बना रहे कलाकार
अल्मोड़ा में नवरात्रि और दुर्गा पूजा की तैयारी रात भर जागकर देवी की मूर्तियां बना रहे कलाकार
अल्मोड़ा में पूरे उत्साह से मनाये जाने वाले दशहरा त्योहार ने देश भर में अपनी अलग पहचान बनाई है. पुतले हों या फिर मां दुर्गा की भव्य और आकर्षक प्रतिमाएं, यहां की हर बात दशहरा त्योहार में चार चांद लगाती है. इन दिनों शहर में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कलाकारों के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है
रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरी अल्मोड़ा का दशहरा काफी मशहूर है. भारत में मैसूर पहले नंबर पर, दूसरे पर कुल्लू मनाली, और तीसरे स्थान पर अल्मोड़ा का दशहरा माना जाता है. अल्मोड़ा में पूरे उत्साह से मनाये जाने वाले दशहरा त्योहार ने देश भर में अपनी अलग पहचान बनाई है. पुतले हों या फिर मां दुर्गा की भव्य और आकर्षक प्रतिमाएं, यहां की हर बात दशहरा त्योहार में चार चांद लगाती है. इन दिनों शहर में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कलाकारों के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
अल्मोड़ा में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के लिए देवी की प्रतिमाएं तैयार की जाती हैं. यहां ज्यादातर मूर्तियां स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाई जाती हैं. यह कलाकार रात भर जाग कर मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाते हैं. शहर के युवा कलाकार भी बढ़-चढ़कर इसमें हाथ बंटाते हैं. नवरात्रि से लगभग एक महीना पहले इन मूर्तियों का निर्माण शुरू हो जाता है.
अल्मोड़ा में बनने वाली इन मूर्तियों में क्राफ्ट वर्क देखने को मिलता है. घास, तार, पेपर और थर्माकोल की मदद से इन मूर्तियों का निर्माण किया जाता है. नवरात्रि पर अल्मोड़ा के विभिन्न इलाकों में मां दुर्गा के पंडाल सजाए जाते हैं. हर साल नगर के गंगोला मोहल्ला, राजपुरा, लाला बाजार, पातालदेवी, लक्ष्मेश्वर, ढूंगाधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, खत्याड़ी, ऑफिसर्स कॉलोनी, चौघानपाटा और धारानौला में माता की मूर्तियों की स्थापना की जाती है.
अल्मोड़ा के वरिष्ठ कलाकार रवि गोयल ने बताया कि नंदा देवी में बनने वाली मूर्ति का निर्माण कई साल से हो रहा है. वो खुद करीब 20-21 साल से माता की मूर्ति बना रहे हैं. यहां के बड़े कलाकारों के साथ मिलकर युवा कलाकार मां की मूर्ति का निर्माण करते हैं. इसके अलावा, हर साल कोई न कोई नया रूप माता की मूर्ति में जोड़ा जाता है. माता के पंडाल को सजाने के लिए बैकग्राउंड भी बनाया जाता है. मां दुर्गा की सवारी शेर व उनके अस्त्र-शस्त्र भी यहीं के कलाकार बनाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, Durga Puja festival, Dussehra Festival, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 19:46 IST