कर्नाटक ह‍िजाब मामला: सुप्रीम कोर्ट में बहस के दौरान क्‍यों हुआ सीर‍िया आंबेडकर गांधी और पटेल का ज‍िक्र

Karnataka Hijab Case latest Update: दवे ने आगे अपनी दलील में कहा क‍ि डॉ अम्बेडकर के बयान को अदालत के सामने रखा, कहा कि आंबेडकर ने कहा था कि अल्पसंख्यक खतरनाक हो सकते हैं. अगर उन्हें समाज से तोड़ा जाता है. अगर समाज से टूटेंगे तो सामाजिक ताने-बाना नष्ट हो सकता हैं.

कर्नाटक ह‍िजाब मामला: सुप्रीम कोर्ट में बहस के दौरान क्‍यों हुआ सीर‍िया आंबेडकर गांधी और पटेल का ज‍िक्र
कर्नाटक हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई के दौरान एक याचिकाकर्ता की तरफ से वकील दुष्यंत दबे बहस के दौरान कहा क‍ि इस्लामिक दुनिया में अब तक 10000 से ज्यादा आत्मघाती हमले हो चुके हैं. भारत में केवल एक हुआ है. इसका मतलब है कि अल्पसंख्यकों को हमारे देश पर भरोसा है. रिकॉर्ड देखिए इराक, सीरिया में रोजाना आत्मघाती हमले की खबरें मिलेंगी, लेकिन भारत में नहीं. दवे ने आगे अपनी दलील में कहा क‍ि डॉ अम्बेडकर के बयान को अदालत के सामने रखा, कहा कि आंबेडकर ने कहा था कि अल्पसंख्यक खतरनाक हो सकते हैं. अगर उन्हें समाज से तोड़ा जाता है. अगर समाज से टूटेंगे तो सामाजिक ताने-बाना नष्ट हो सकता हैं. दवे की बहस की अहम बातें 1- लोग चाहते हैं कि आज लोग गांधी को भूल जाएं और केवल सरदार पटेल के बारे में बात करें, लेकिन सरदार बहुत ही धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति थे. 2- वास्तव में ये अच्छा होगा जब एक हिंदू लड़की मुस्लिम लड़की से पूछे कि आपने हिजाब क्यों पहना है? और वह अपने धर्म के बारे में बताएं. यह वास्तव में अच्छी बात होगी. 3- यह उस ड्रेस के बारे में नहीं है. हम सैन्य स्कूलों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. हम नाजी स्कूलों के रेजिमेंट की बात नहीं कर रहे हैं. हम यहां प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों के बारे मे बात कर रहे हैं. 4- हमारा देश एक खूबसूरत संस्कृति पर बना है. परंपराओं से बना है और 5000 साल में हमने कई धर्म अपनाए हैं. दुनिया भर के इतिहासकारों ने कहा है क‍ि भारत वह जगह है, जो लोग आए वहां लोगों को स्वीकार किया गया है. 5- भारत ने हिंदू, बौद्ध, जैन धर्म को जन्म दिया. इस्लाम यहां आया और हमने अपना लिया. भारत ही एक ऐसी जगह है जहां अंग्रेजों को छोड़कर यहां आए लोग बिना किसी विजय के यहां बस गए. 6- अगर किसी हिंदू को मुस्लिम से शादी करने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी पड़े, तो यह विविधता में एकता कैसे होगी? आप प्रेम को कैसे बांध सकते हैं? 7- भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओ मुस्लिम नेताओं ने हिंदू लड़क‍ियों से शादी की है. जब अकबर ने हिंदू महिला से शादी की. अकबर ने उन्हें महल के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति दी. हम देखते हैं कि औरंगजेब ने क्या किया? बेशक वह गलत था. हम उसकी निंदा करते हैा, लेकिन क्या हम यहीा बनना चाहते हैं? 8- भारत ने हिंदू, बौद्ध, जैन धर्म को जन्म दिया. इस्लाम यहां आया और हमने अपना लिया. भारत ही एक ऐसी जगह है जहां अंग्रेजों को छोड़कर यहां आए लोग बिना किसी विजय के यहां बस गए. संविधान निर्माताओं ने कभी पगड़ी की बात नहीं की, केवल कृपाण की बात की. क्योंकि शस्त्र धारण करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं था. हमने हिजाब पहनकर किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई है, हमारी पहचान हिजाब है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Hijab controversy, Mahatma gandhi, Supreme Court, SyriaFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 15:15 IST