फर्जी पुलिस नकली जज CBI अफसर बन विधायक को किया अरेस्ट लगाया 31 लाख का चूना

कर्नाटक के बीदर जिले के औराद विधानसभा के पूर्व विधायक एक ठगी का शिकार हो गए. स्कैमर्स ने उन्हें व्हाट्सऐप कॉल कर डिजिटल अरेस्ट किया और उनसे 31 लाख रुपये लूट लिए. हालांकि, बाद में विधायक ने शक होने पर मामला पुलिस में दर्ज कराया, जिसके बाद से ठगों की तलाश की जा रही है.

फर्जी पुलिस नकली जज CBI अफसर बन विधायक को किया अरेस्ट लगाया 31 लाख का चूना