कैसा होता है भेड़िए का जबड़ा और पंजा देखने के लिए लोग पहुंच रहे कानपुर जू

Kanpur Zoo: कानपुर प्राणी उद्यान में वर्तमान में चार भेड़िए हैं, जिनमें से तीन मादा और एक नर भेड़िया है. यह सभी भेड़िए बाड़ों में सुरक्षित रूप से बंद हैं, जिससे यहां आने वाले दर्शक बिना किसी डर के उन्हें देख सकते हैं. लोगों में भेड़ियों के प्रति उत्सुकता बढ़ी है, और वे बड़ी संख्या में इनका बाड़ा खोजते हुए प्राणी उद्यान पहुंच रहे हैं.

कैसा होता है भेड़िए का जबड़ा और पंजा देखने के लिए लोग पहुंच रहे कानपुर जू
अखंड प्रताप सिंह /कानपुर: भेड़िए दिखने में कुत्ते जैसे लगते हैं. लेकिन, हमला करने की क्षमता इतनी घातक होती है. क्योंकि वे कुछ ही मिनटों में अपने शिकार की जान ले लेते हैं. हाल के दिनों में देशभर में भेड़ियों के आतंक की चर्चा जोर पकड़ रही है, खासकर उत्तर प्रदेश के बहराइच और आसपास के जिलों में भेड़ियों के हमलों के बाद. इन घटनाओं ने लोगों के बीच भेड़ियों के बारे में जानने की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इसी कारण, कानपुर प्राणी उद्यान में बड़ी संख्या में लोग भेड़ियों को देखने और उनके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पहुंच रहे हैं. कानपुर प्राणी उद्यान में वर्तमान में चार भेड़िए हैं, जिनमें से तीन मादा और एक नर भेड़िया है. यह सभी भेड़िए बाड़ों में सुरक्षित रूप से बंद हैं, जिससे यहां आने वाले दर्शक बिना किसी डर के उन्हें देख सकते हैं. लोगों में भेड़ियों के प्रति उत्सुकता बढ़ी है, और वे बड़ी संख्या में इनका बाड़ा खोजते हुए प्राणी उद्यान पहुंच रहे हैं. कानपुर प्राणी उद्यान में चार भेड़िए उद्यान के उपनिदेशक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग सिंह के अनुसार, यहां की तीन मादा भेड़िए जोधपुर जू से लाई गई हैं, जबकि नर भेड़िया चेन्नई जू से आया है. ये सभी भेड़िए उद्यान में ही जन्मे हैं, जबकि जंगल में पैदा हुए भेड़िए अधिक खतरनाक होते हैं और इंसानी इलाकों पर हमला करने की प्रवृत्ति रखते हैं. चिड़ियाघर के विशेषज्ञ दर्शकों को भेड़ियों की विशेषताओं, उनके आचरण और उनके हमले के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे लोग इस जानवर को बेहतर तरीके से समझ सकें. Tags: Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 06:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed