इस मंदिर में टपकता पानी करता है बरसात की भविष्यवाणी नहीं है चमत्कार से कम!

Monsoon Temple Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर का मानसून टेंपल मौसम वैज्ञानिकों का काम करता है. इस मंदिर से लोगों को पता चलता है कि इस साल कैसी बरसात होगी.

इस मंदिर में टपकता पानी करता है बरसात की भविष्यवाणी नहीं है चमत्कार से कम!
अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: भारत देश में कई ऐसे प्राचीन और अद्भुत मंदिर हैं, जो अपनी अलग-अलग मान्यताओं के लिए जाने जाते हैं. एक ऐसा ही खास मंदिर कानपुर में भी मौजूद है, जिसको मानसून मंदिर कहा जाता है. यह मंदिर कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के भीतरगांव ब्लॉक में मौजूद है. इस मंदिर को जगन्नाथ मंदिर भी कहा जाता है. यह उत्तर भारत का इकलौता जगन्नाथ मंदिर भी है. इस मंदिर को लेकर यह मान्यता है कि मंदिर के ऊपर लगे पत्थर में आने वाली पानी की बूंदे मौसम की सटीक भविष्यवाणी करती है. इसी वजह से इस मंदिर का नाम मानसून मंदिर रखा गया. मानसून मंदिर का रहस्य मानसून की दस्तक से पहले ही इस मंदिर की छत पर लगे एक विशेष पत्थर में पानी की बूंदे टपकना शुरू हो जाती हैं. यह बूंदे इस बारे में बताती हैं कि इस बार मानसून कैसा रहेगा और बरसात कैसी रहेगी. अगर पानी की बूंदे ज्यादा टपक रही है तो इसका मतलब होता है की अच्छी बरसात होगी. वहीं, पानी की छोटी बूंद का मतलब होता है कि कम बरसात होगी. बरसात का सारा अंदाजा इस मंदिर से लोग लगा लेते हैं. मौसम वैज्ञानिक भी करते हैं लगातार दौरा कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर एस एन सुनील पांडे ने बताया कि बीते 3 सालों से विश्वविद्यालय की टीम भी इस मंदिर में जाकर जाकर मौसम पर स्टडी करती है. इस बार भी मानसून मंदिर के पत्थर से पानी की बड़ी बूंदें टपक रही हैं. जो यह बता रही हैं कि इस बार कानपुर और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. यही मौसम विभाग का भी पूर्व अनुमान है कि कानपुर और आसपास के क्षेत्र में इस बार भारी बारिश होगी. FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 13:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed