IIT कानपुर ने महिलाओं के लिए तैयार की खास ब्रा ब्रेस्ट कैंसर का लग जाएगा पता

आईआईटी कानपुर के एक रिसर्च स्कॉलर द्वारा एक खास सेंसर युक्त ब्रा तैयार की गई है, जो यह पहचान करने में मदद करेगी की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर है या नहीं. इसको रोजाना 1 मिनट ही पहनना होगा और यह फोन के जरिए कनेक्ट होगी.

IIT कानपुर ने महिलाओं के लिए तैयार की खास ब्रा ब्रेस्ट कैंसर का लग जाएगा पता
अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर: देश और दुनिया में कैंसर सबसे बड़ी जानलेवा बीमारी है. दुनिया में लाखों लोग हर साल इस बीमारी के चलते अपनी जान गवा देते हैं. महिलाओं की बात की जाए तो महिलाओं में सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आते हैं. कई बॉलीवुड हस्तियों समेत कई दिग्गज इस बीमारी की शिकार हो चुके हैं. इसके पीछे की जो मुख्य वजह है, वह यह है कि ब्रेस्ट कैंसर जब अपने आख़िरी स्टेज पर पहुंच जाता है, तब लोगों को इसकी जानकारी हो पाती है. जिस वजह से यह गंभीर रूप ले लेता है और फिर मरीज की जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब आईआईटी कानपुर में एक ऐसी डिवाइस तैयार की है. जिसकी मदद से ब्रेस्ट कैंसर का पता शुरुआती स्टेज पर हो सकता है और फिर मरीज को अगर सही समय पर इलाज मिल जाता है, तो उसकी जान बच सकती है. आईआईटी कानपुर ने तैयार की सेंसर युक्त ब्रा आईआईटी कानपुर द्वारा गवर्नमेंट आफ इंडिया के डिपार्मेंट आफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा एक खास प्रोग्राम शुरू किया गया था, जिसके तहत आईआईटी कानपुर केजीएमयू के साथ मिलकर ऐसे मेडिकल उपकरण तैयार कर रहा है, जो आज के समय में लोगों के जरूरत के हिसाब से बेहद कारगर साबित होंगे. इसी क्रम में एक रिसर्च स्कॉलर द्वारा एक खास सेंसर युक्त ब्रा तैयार की गई है, जो यह पहचान करने में मदद करेगी की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर है या नहीं. इसको रोजाना 1 मिनट ही पहनना होगा और यह फोन के जरिए कनेक्ट होगी. ऐसे काम करेगी यह डिवाइस यह एक प्रकार की लाइफस्टाइल डिवाइस है. जिस प्रकार से हम अपने हाथों में स्मार्ट वॉच पहनते हैं जो एक प्रकार से आपकी हस्त रेट समेत कई हेल्थ पैरामीटर को दर्शाती रहती है. उसी प्रकार यह भी एक सेंसर युक्त डिवाइस होगी. जब महिलाएं इसको पहनेंगी, तो वह यह इंडिकेट कर देगी कि उन्हें कोई ब्रेस्ट से रिलेटेड बीमारी तो नहीं है और इस इंडिकेशन के जरिए वह अपना समय से उपचार कर सकती हैं. डॉक्टर को दिखा सकती हैं. जिससे  समय से उनकी बीमारी के बारे में पता चल सकेगा और समय से उनका इलाज मिल सकेगा. यह एक चार्जेबल डिवाइस होगी, जो मोबाइल फोन में एक ऐप के जरिए कनेक्ट होगी. जिसमें रोजाना उनके ब्रेक से जुड़ा सारा डाटा उनके सामने आ जाएगा और अगर कैंसर के लक्षण लगेंगे, तो डिवाइस आपको डॉक्टर के पास चेकअप करने के लिए सुझाव भेजेगा. मुंबई की रिसर्च स्कॉलर ने की है तैयार इस डिवाइस को आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय की देखरेख में तैयार किया गया है. इसको मुंबई की रहने वाली रिसर्च पैलेस श्रेया नायर ने तैयार किया है. श्रेया ने बताया कि उनके परिवार में कई ऐसे लोग थे, जो इस बीमारी से ग्रसित हैं, जिसको देखकर उनके मन में आइडिया आया कि  क्यों न कोई एक ऐसी डिवाइस तैयार की जाए, जिससे महिलाओं को एकदम शुरुआती दौर पर इस बीमारी के बारे में पता चल सके. क्योंकि आमतौर पर उन्होंने कई सालों से देखा और जितनी उन्होंने जानकारी और रिसर्च की, उसमें यह जानकारी हुई कि महिलाओं को जब तक उनकी इस बीमारी के बारे में पता चलता है, तब तक देर हो जाती है, जिस वजह से बाद में उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता है, इसीलिए उन्होंने इस डिवाइस को तैयार किया, ताकि ब्रेस्ट कैंसर के एकदम शुरुआती दौर पर ही महिलाओं को इसके बारे में पता चल सके, ताकि वह समय से इलाज कराकर अपनी जान बचा सके. ₹5000 की कीमत में मिलेगी ब्रा हर कोई इस ब्रा को खरीद सके, इसलिए इस ब्रा की कीमत को कम रखने की तैयारी की जा रही है, श्रेया ने बताया कि यह डिवाइस का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है. वहीं अब इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की तैयारी है. क्लिनिकल ट्रायल सफल होने के बाद लगभग डेढ़ साल के अंदर यह डिवाइस बाजार में लाने की पूरी तैयारी की गई है. वहीं हर कोई इसको खरीद सके इसलिए इसके रेट को अभी ₹5000 रखने का प्लान किया गया है और यह डिवाइस अपने आप में खास है. अभी देश या दुनिया में इस तरीके की कोई डिवाइस तैयार नहीं की गई है. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 11:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed