पत्नी ने छोड़ा साथ 22 साल बाद पति हुआ मालामाल तो वापस लौटी फिर कर दिया कांड

Jhansi Latest News : ये कहानी है झांसी के बड़ा गांव ब्लॉक के सारमऊ गांव के रहने वाले अनिल मिश्रा की, जो इन दिनों बुंदेलखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है. भगवाधारी अनिल मिश्रा साधु हैं. मिश्रा की पत्नी 2002 घर छोड़कर चली गई थी. मिश्रा तब टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. 22 साल मिश्रा रातोंरात मालामाल हुए तो पत्नी घर लौट आई. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?

पत्नी ने छोड़ा साथ 22 साल बाद पति हुआ मालामाल तो वापस लौटी फिर कर दिया कांड
अश्विनी मिश्रा. झांसी. झांसी में मां और दो बेटों की करतूत की एक ऐसी कहानी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. लालच-फरेब और झूठ ने मामले को पुलिस थाने तक पहुंचा दिया. एक पिता ने अपनी पत्नी और दो बेटों के खिलाफ लूट की तहरीर दी है. झांसी के बड़ा गांव ब्लॉक के सारमऊ गांव के रहने वाले अनिल मिश्रा की कहानी इन दोनों बुंदेलखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है. भगवाधारी अनिल मिश्रा साधु बनने से पहले गृहस्थ जीवन में खुश थे. मिश्रा की पत्नी और दो बेटे साल 2002 इसलिए छोड़कर चले गए क्योंकि वह बहुत गरीब थे. टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. फिर तो मिश्रा का मन गृहस्थ जीवन से ऊब गया. वह साधु बन गए और अपना जीवनयापन गांव मे ही बने मंदिर में करने लगे. कहानी में नया मोड़ तब आया जब एक साल पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्थापना की घोषणा की. ऐसे में रक्षा थाना क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण शुरू हुआ. अनिल मिश्रा की एक एकड़ जमीन का अधिग्रहण बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया और 28 लाख का भुगतान किया. 28 लाख रुपये मिलने की जानकारी पत्नी और दोनों बेटों को लगी. तीनों दो दशक के लंबे अंतराल के बाद तुरंत सारमऊ गांव आ गए. पत्नी समेत दोनों बेटों ने अनिल मिश्रा से माफी मांगी. लंबे समय बाद परिवार को सामने देखकर मिश्रा की भी आंखें भर आईं. उन्होंने अपनी पत्नी और दोनों बेटों को माफ कर दिया. कुछ दिन बाद दोनों बेटों ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पिता से मारपीट की और डेढ़ लाख रुपये छीनकर मौके से फरार हो गए. मिश्रा को जल्द समझ आ गया कि उनके दोनों बेटे और पत्नी दो दशक के लंबे अंतराल के बाद 28 लाख रुपये की लालच वापस आए थे. अब अनिल मिश्रा को अपनी जान का डर सता रहा है. 24 घंटे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रह रहे हैं. अब अपने घर से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं. घर के दूसरे सदस्यों का कहना है कि 24 घंटे निगरानी करनी पड़ रही है. 28 लख रुपये में से मिश्रा ने 14 लख रुपये की एक गाड़ी भी खरीद ली है. गाड़ी तो खरीद ली लेकिन अब उस चलाने में अनिल मिश्रा को डर लग रहा है. दोनों बेटों की इस करतू से आहत अनिल मिश्रा ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है. इस बावत एसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच के आदेश  थाना प्रभारी को दे दिए गए हैं. Tags: Ajab Gajab news, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 19:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed