नाराज महिला पार्षद की गांधीगीरी आरती उतारने पहुंचीं दफ्तर से भागे अफसर
नाराज महिला पार्षद की गांधीगीरी आरती उतारने पहुंचीं दफ्तर से भागे अफसर
Kanpur Latest News : कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला पार्षद शालू कनौजिया ने हंगामा किया और गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत की है. पार्षद का कहना है कि कोई सुनने वाला तक नहीं है. आइए जानते हैं क्या है मामला.
कानपुर. अपने क्षेत्र में गंदे और दूषित पानी सप्लाई होने से नाराज भाजपा पार्षद शालू कनौजिया ने एक्ससीएन की खाली कुर्सी की आरती उतारी. दरअसल कहा जा रहा है कि शालू कनौजिया के हंगामे को देखकर एक्ससीएन मौके से भाग निकले. इधर, महिला पार्षद ने अधिकारी की कुर्सी और टेबल की पूजा-अर्चना की, नारियल का प्रसाद, फूल माला और 101 रुपए भी चढ़ाए. कुर्सी की आरती उतारने के साथ ही उसने साफ पानी सप्लाई करने की मांग की है. शालू कनौजिया के तेवर आज देखने वाले थे. उन्होंने मीडिया को बताया कि अफसर काम नहीं कर रहे बल्कि वो काम के बारे में सुनना तक नहीं चाहते.
मीडिया से चर्चा में भाजपा पार्षद शालू कनौजिया ने कहा कि अधिकारियों के होश ठिकाने पर लगें, इसके लिए पूजा की है. उन्होंने कहा कि यह गजब मामला है कि अफसर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं और कोई सुनने वाला तक नहीं है. ऐसे अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें तत्काल सस्पेंड करते हुए यह जिम्मेदारी किसी और अफसर को दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री बांटकर लाखों रुपए कमाने वाले जोगेंद्र सिंह ने किए बड़े खुलासे, दंग रह गए अफसर
जूही कला समेत तमाम आस पास के इलाकों में गंदा पानी
जूही कला समेत तमाम आस पास के जगह दूषित पानी सप्लाई हो रहा है. इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई काम नहीं हुआ है और अब विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी हो रही है. शालू कनौजिया ने कहा कि हमारे इलाके में लोग सीवर का पानी पी रहे हैं. बेहद गंदा पानी पीने के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं. इसका सीधा असर जनजीवन पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें : ‘हे साकार हरि, तुम्हीं मेरे पति…’, भोले बाबा को लेकर शख्स ने किया गजब खुलासा, नहीं होगा यकीन
गंदा और सीवर वाला पानी पी रहे हैं लोग
महिला पार्षद शालू कनौजिया ने कहा कि जनप्रतिनिधि तो सामान्य रूप से जीना चाहते हैं, लेकिन अफसर इसे पूरा होने नहीं दे रहे. यह अफसरोंं की जिम्मेदारी है कि साफ पीने का वाली पानी मिल सके और इसके लिए यहां-वहां भटकना ना पड़े. इससे पहले भी शालू कनौजिया अनोखे तरीके से विरोध जता चुकी हैं.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Kanpur city news, Kanpur latest news, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 16:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed