गोल्ड स्मगलिंग केस: लोअर कोर्ट से रान्या राव की जमानत याचिक खारिज
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की तीसरी जमानत याचिका बेंगलुरु अदालत ने खारिज कर दी. उन पर 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी का आरोप है. रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं.
