डबल मर्डर केसः पत्नी-जीजा के अवैध संबंध बेईज्जती पर दोस्तों के सामने रोया

Fatehabad Local News: फतेहाबाद पुलिस ने इस मामले में जगसीर सिंह के पिता मिट्ठू सिंह की शिकायत पर जसविंद्र के साथ-साथ उसके दो साथियों बिकर सिंह व परविंद्र सिंह के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया था. 

डबल मर्डर केसः पत्नी-जीजा के अवैध संबंध बेईज्जती पर दोस्तों के सामने रोया
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में डबल मर्डर केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है और मर्डर की वजह सामने आई है. तीनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. दरअसल, 19 जून को आधी रात को फतेहाबाद के जाखल में डबल मर्डर हुआ था. जाखल के गांव चांदपुरा में जसविंद्र नामक शख्स ने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी मूर्ति देवी और अपने जीजा बबनपुर निवासी जगसीर सिंह का तेज धार हथियार से मर्डर कर दिया था. पुलिस पूछताछ में जसविंद्र सिंह ने बताया कि अपनी पत्नी और जीजा के अवैध संबंध थे और इस कारण बेईज्जती को लेकर वह अपने दोस्तों के आगे रोया था. बाद में तीनों ने मिलकर मर्डर का प्लान बनाया और साजिश के तहत दोनों को मार डाला. पुलिस ने इस मामले में जगसीर सिंह के पिता मिट्ठू सिंह की शिकायत पर जसविंद्र के साथ-साथ उसके दो साथियों बिकर सिंह व परविंद्र सिंह के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया था. जाखल एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि रतिया के गांव बबनपुर निवासी 32 वर्ष जगसीर सिंह मजदूरी का काम करता था और जाखल के गांव चांदपुरा में विवाहित था. उसका अपने साले जसविंद्र सिंह की पत्नी 35 वर्षीय मूर्ति के साथ पिछले ढाई-तीन सालों से अवैध संबंध चल रहा था और 10-12 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे. जसविंद्र सिंह ने अपने दोनों दोस्तों को बताया कि उसकी गांव में बहुत बेईज्जती हो रही है और वह अब इस बेईज्जती को और सहन नहीं कर सकता. तीनों इस बात पर सहमत हो गए कि अब दोनों का मर्डर करना है. तीनों को सूचना मिली कि जसविंद्र की पत्नी व जीजा गांव आ रहे हैं और जसविंद्र ने तेजधार हथियार लेकर तैयार रहने को कहा. एसएचओ ने बताया कि जगसीर और मूर्ति दोनों दिल्ली चले गए थे. उन्हें लेने के लिए जसविंद्र सिंह एक गाड़ी लेकर दिल्ली गया था. दोनों को गाड़ी में लेकर वह गांव पहुंचा और गाड़ी वाले को रवाना कर दिया.  उन्होंने बताया कि मूर्ति और जगसीर जब आगे आगे चल रहे थे तो योजनानुसार पीछे से बिकर और परविंद्र ने उन पर हमला बोल दिया और तेजधार हथियार से उनकी हत्या कर दी. दोनों के शव घर से कुछ ही दूरी पर लहुलूहान हालत में पड़े मिले. ग्रामीणों ने बताया था कि दोनों को उनके संबंधों को लेकर कई बार समझाया गया था, लेकिन वे नहीं माने और इसको लेकर कई बार झगड़ा हुआ है. Tags: Fatehabad news, Fatehabad police, Haryana news live, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 08:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed