क्या सच में चीनी जासूस हैं एशले टेलिस अमेरिकी सीक्रेट दस्तावेज पर खुद दी सफाई

FBI Charges Against Ashley J Tellis: इंडियन-ओरिजिन रणनीतिक विशेषज्ञ अश्ले जे टेलिस अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच के घेरे में हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने यूएस एयरफोर्स से जुड़ी सीक्रेट जानकारियां प्रिंट कर चीनी अधिकारियों से साझा कीं. हालांकि, टेलिस के वकीलों ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.

क्या सच में चीनी जासूस हैं एशले टेलिस अमेरिकी सीक्रेट दस्तावेज पर खुद दी सफाई