व‍िपक्ष का हंगामा और कंगना की मेड‍न स्‍पीच मंडी सांसद बोलीं- 60 सालों में

संसद में कंगना रनौत ने अपना पहला भाषण दिया. अपने पहले भाषण में रनौत ने मौदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हिमाचल में पिछले 10 साल में जितना विकास हुआ है, उतना आजादी के बाद 60 सालों में नहीं हुआ था.

व‍िपक्ष का हंगामा और कंगना की मेड‍न स्‍पीच मंडी सांसद बोलीं- 60 सालों में
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनकर आईं भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने जैसे ही संसद में अपनी बात रखनी शुरू की विपक्ष हंगामा करना शुरू कर दिया. तभी संसद के पीठासीन अधिकारी जगदंबिका पाल ने सबको शांत रहने को कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि कंगना की मेडन स्पीच है, आपलोग शांत रहें. रनौत मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में आजादी के बाद 60 साल में नहीं हुआ था, उतना विकास 10 साल में हुआ है. आप सब जानते नहीं होंगे कि आजादी के 60 साल के बाद हिमाचल में कुछ रोड बने थे, वो भी हमारे माननीय अटल ब‍िहारी वाजपेयी जी की सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री सड़क न‍िर्माण योजना के तहत बनाए थे.’ हिमाचल में एम्‍स, आईआईटी और आईआईआईएम द‍िए हैं. साढ़े 3 हजार करोड़ का लागत का मनाली क्र‍ित पुर हाईवे द‍िया है ज‍िसमें 5 टनल और 37 से ज्‍यादा पुल हैं. Tags: Kangana Ranaut, Parliament sessionFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed