जूलियन असांजे को 175 साल की होती जेल फिर कैसे 5 साल बाद ही हो गए फ्री

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका ने एक वक्त देश का दुश्मन बताते हुए मोस्ट वॉन्टेड अपराधी करार दिया था. वर्ष 2019 में असांजे को अमेरिका की फेडरल ग्रैंड ज्यूरी ने 18 मामलों में दोषी ठहराया था. इन मामलो में उन्हें 175 साल की सजा होती. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ब्रिटेन की जेल में 5 साल बिताने के बाद ही आसांजे कैसे आजाद हो गए.

जूलियन असांजे को 175 साल की होती जेल फिर कैसे 5 साल बाद ही हो गए फ्री
लंदन. विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ब्रिटेन की जेल से रिहा हो गए हैं. जूलियन असांजे पर 2010 और 2011 में अमेरिका के सीक्रेट सैन्य रिकॉर्ड को छापने का आरोप है. अमेरिका ने उन्हें एक वक्त देश का दुश्मन बताते हुए मोस्ट वॉन्टेड अपराधी करार दिया था. वर्ष 2019 में असांजे को अमेरिका की फेडरल ग्रैंड ज्यूरी ने 18 मामलों में दोषी ठहराया था. इन मामलो में उन्हें 175 साल की सजा होती. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ब्रिटेन की जेल में 5 साल बिताने के बाद ही आसांजे कैसे आजाद हो गए. बता दें कि असांजे पर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारी हासिल करने और उसका खुलासा करने की साजिश का आरोप था. हालांकि अब असांजे की अमेरिकी न्याय विभाग के साथ एक डील हो गई, जिसके बाद असांजे ने आजादी की सांस ली. इस डील की शर्तों के अनुसार असांजे इस मामले में अपना जुर्म कबूल कर लेंगे. यह भी पढ़ें- जूलियन असांजे के आगे आखिर झुक ही गया अमेरिका, एक डील ने करा दी रिहाई, विकिलीक्स के मुखिया 12 साल बाद आजाद इस मामले में असांजे को अधिकतम 62 महीने जेल की सजा सुनाई जा सकती है. हालांकि विकिलीक्स के मुखिया असांजे 5 साल ब्रिटेन की जेल में बिता चुके हैं और इस डील के अनुसार वह 60 महीने इस सजा से घटा दिए जाएंगे. ऐसे में असांजे अमेरिका पहुंचने के बाद पूरी तरह से आजाद हो जाएंगे और फिर अपने मूल देश ऑस्ट्रेलिया लौट सकते हैं. विकिलीक्स ने बुधवार तड़के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘जूलियन असांजे रिहा हो गए हैं. 1901 दिन वहां बिताने के बाद वे 24 जून की सुबह बेलमर्श मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल (लंदन) से बाहर आ गए. लंदन के हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, वे विमान में सवार होकर ब्रिटेन से रवाना हो गए हैं.’ यह भी पढ़ें- स्पेस स्टेशन में फंस गईं सुनीता विलियम्स, बोइंग के कैप्सूल ने दिया धोखा, एलन मस्क बनेंगे NASA के मसीहा! इस पोस्ट में कहा गया, ‘एक छोटी सी कोठरी में पांच साल से अधिक समय बिताने के बाद, वे जल्द ही अपनी पत्नी स्टेला असांजे और अपने बच्चों से फिर से मिलेंगे.’ इसमें कहा गया, ‘अब वे ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं. हम उन सभी का शुक्रिया अदा करते हैं जो हमारे साथ खड़े रहे, हमारे लिए लड़े और उनकी आजादी की लड़ाई में पूरी तरह प्रतिबद्ध रहे.’ इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनकी पत्नी स्टेला असांजे ने कहा, ‘जूलियन के कारावास और उत्पीड़न के वर्षों के दौरान, एक अविश्वसनीय आंदोलन चला. दुनिया भर से सभी क्षेत्रों के लोगों ने न केवल जूलियन का समर्थन किया, बल्कि उनके विचारों का भी समर्थन किया : सत्य और न्याय का विचार.’ Tags: America News, World newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 10:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed