Opinion: G-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने मनवाया अपना लोहा

पीएम मोदी ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जी-20 का जिम्मा ऐसे समय में ले रहा है जब विश्व जियो पालिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी, खाद्यान्न और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों, और महामारी के दीर्घकालीन दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है.

Opinion: G-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने मनवाया अपना लोहा
इंडोनेशिया के बाली में 16 नवंबर को संपन्न हुए G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रणनीति से संपूर्ण विश्व के सामने अपना लोहा मनवाया. दुनिया के 20 सबसे बड़े देशों के सबसे बड़े संगठन G-20 में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर अपनी बादशाहत बनाने में सफल रहा है. G-20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन ऐसा समय आयोजित हुआ जब संपूर्ण विश्व इस वर्ष फरवरी से प्रारंभ हुए यूकेन जंग के चलते आर्थिक, खाद्यान्न और कई अन्य सकंटों का सामना कर रहा है. G-20 शिखर सम्मेलन के घोषणा पत्र में सम्मिलित हुआ पीएम मोदी का संदेश पीएम मोदी ने SCO सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान तुरंत युद्ध समाप्त करने और कूटनीति के द्वारा यूक्रेन-रूस जंग का समाधान करने का मोदी मंत्र दिया था. जी-20 शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र में इसको और पुख्ता करते हुए सदस्य देशों ने युद्ध को तत्काल समाप्त करने का आव्हान करते हुआ कहा कि “आज का युग, युद्ध का युग नहीं होना चाहिए”. घोषणापत्र में यूक्रेन युद्ध पर कहा कि संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान,संकटों को दूर करने के प्रयास, साथ ही कूटनीति और संवाद भी बेहद जरूरी है. G-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में पीएम मोदी ने प्रभावशाली संबोधन से अपनी छाप छोड़ी पीएम मोदी ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जी-20 का जिम्मा ऐसे समय में ले रहा है जब विश्व जियो पालिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी, खाद्यान्न और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों, और महामारी के दीर्घकालीन दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है. ऐसे समय, विश्व जी-20 की तरफ आशा की नजर से देख रहा है. आज मैं यह आश्वासन देना चाहता हूँ कि भारत की जी-20 अध्यक्षता इनक्लूसिव, एम्बीशियस, डिसिसिव, और एक्शन ओरिएंटेड होगी. विश्व भर के नेताओं के साथ बैठक कर पीएम मोदी ने भारतीय कूटनीति का दुनिया भर में साख बढ़ाई G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक कर भारत के रुख को स्पष्ट रूप से संपूर्ण विश्व के सामने रखा. शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और अमेरिका की बढ़ती दोस्ती और मजबूत हुई. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के पीएम मोदी को सलाम करने के दृश्यों ने इस मजबूत होते गठबंधन पर मुहर लगा दी. इससे पहले शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे और दोनों नेता एक दूसरे के बगल में बैठे. विश्व भर के नेताओं को उपहार में भारत की संस्कृति की पहचान देकर पीएम मोदी ने अलग छाप छोड़ी G-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने विश्व भर के नेताओं से मुलाकात से कर उन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों से जुड़े उपहार देकर अपनी एक अलग छाप छोड़ी. पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को कांगडा की मिनिएचेर पेटिंग दी. पीएम मोदी ने इसके साथ ही स्पेन, इटली, फ्रांस, आस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षों को भी भारत के विभिन्न राज्यों की जुडे सांस्कृतिक उपहार दिए. ये उपहार एक ओर जहां संबंधित देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूती प्रदान करने का माध्यम बने वहीं इसने भारत के सशक्त सांस्कृतिक विरासत को पूरी दुनिया के सामने प्रभावशाली रूप से भी रखा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: G-20 Summit, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 14:54 IST