Gurudwara Pathar Sahib: गुरु नानक देव से टकराकर कैसे मोम बन गया था पत्थर जानें गुरुद्वारा पत्थर साहिब से जुड़ी रोचक कहानी

Gurudwara Pathar Sahib Importance: आज गुरु नानक देव जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. गुरु नानक देव सिख समुदाय के प्रथम गुरु थे. इन्होंने ही सिख धर्म की स्थापना की थी. गुरु नानक देव से जुड़ी एक यादगार और ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेस है गुरुद्वारा पत्थर साहिब. यह लेह से करीब 25 किलोमीटर दूर श्रीनगर-लेह रोड पर स्थित है. लेह का यह एक आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट है. इस स्थान से एक बेहद ही दिलचस्प कहानी जुड़ी हुई है. यदि आप भी लद्दाख जाने की योजना बनाएं तो गुरुद्वारा पत्थर साहिब जरूर होकर आएं. जानें इससे जुड़ी कुछ खास और महत्वपूर्ण बातें.

Gurudwara Pathar Sahib: गुरु नानक देव से टकराकर कैसे मोम बन गया था पत्थर जानें गुरुद्वारा पत्थर साहिब से जुड़ी रोचक कहानी