UPPSC PCS 2024 की परीक्षा अब इस दिन होगी आयोजित सिंगल डे में होगा एग्जाम
UPPSC PCS 2024 की परीक्षा अब इस दिन होगी आयोजित सिंगल डे में होगा एग्जाम
UPPSC PCS Exam 2024 Date: यूपीपीएससी पीसीएस प्री 2024 परीक्षा की नई डेटशीट जारी हो गई है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
UPPSC PCS Exam 2024 Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्री 2024 परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा अब 22 दिसंबर को एक ही दिन में आयोजित होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी.
पहले तय थी 7 और 8 दिसंबर की तारीख
इससे पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो दिनों में आयोजित की जानी थी. हालांकि, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के विरोध के बाद आयोग ने इसे एक दिन में संपन्न कराने का निर्णय लिया है. आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने इस बदलाव की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए नई तिथि तय की गई है.
छात्रों के विरोध का असर
छात्र-छात्राओं ने परीक्षा तिथियों के टकराव और अन्य असुविधाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आयोग ने यह संशोधन किया. अब यह परीक्षा नए शेड्यूल के तहत संपन्न होगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपनी तैयारियों को इसी नई तिथि के अनुसार अंतिम रूप दें.
ये भी पढ़ें…
Indian Bank में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बिना लिखित परीक्षा का होगा चयन, बढ़िया है महीने की सैलरी
CLAT 2025 एडमिट कार्ड consortiumofnlus.ac.in पर जारी, ऐसे आसानी से कर पाएंगे डाउनलोड
Tags: UPPSCFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 15:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed