IIT Kanpur के 500 से ज्यादा छात्रों को मिल गई नौकरी गूगल ने भी दिया ऑफर
IIT Kanpur के 500 से ज्यादा छात्रों को मिल गई नौकरी गूगल ने भी दिया ऑफर
IIT Kanpur Placements 2024: आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट ड्राइव के पहले ही दिन 500 से ज्यादा बीटेक स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर मिल गया है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कई विदेशी कंपनियों ने भी यहां के छात्रों को अच्छे पैकेज वाली नौकरी का ऑफर दिया है. कई स्टूडेंट्स ने प्री प्लेसमेंट कैंपस ड्राइव में ही जॉब ऑफर स्वीकार कर लिया है.
नई दिल्ली (IIT Kanpur Placements 2024). आईआईटी कानपुर देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में शामिल है. हर साल की तरह इस बार भी यहां का कैंपस प्लेसमेंट चर्चा में हैं. कई जानी-मानी भारतीय और विदेशी कंपनियों ने आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज पर नौकरी का ऑफर दिया है. आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट सेशन के पहले ही दिन 579 स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिल गई है. इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज के जरिए दी गई है.
आईआईटी कानपुर कैंपस के स्टूडेंट्स के लिए आज खुशी वाला दिन है (IIT Kanpur Placement). यहां 2024-25 सेशन की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्लेसमेंट ड्राइव 15 दिनों तक चलेगी. आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट के पहले ही दिन 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स को नौकरी मिल गई है. इनमें से 199 स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला है (IIT Kanpur Campus Placement). वहीं, 13 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी मिल गई है.
IIT Kanpur Placements 2024: आईआईटी कानपुर वालों को कहां मिली नौकरी?
आईआईटी कानपुर ने कैंपस प्लेसमेंट से जुड़ा ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया है. इसमें बताया गया कि आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट सेशन के पहले ही दिन 74 कंपनियां आई थीं. इनमें गूगल (Google Jobs), माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डेटाब्रिक्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी और ड्यूश बैंक जैसी नामी-गिरामी कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों ने आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट्स की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें टॉप सैलरी पैकेज वाली नौकरी ऑफर की है.
यह भी पढ़ें- जेईई मेन में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? अभी से समझ लें पूरा गणित
Campus Placements: बहुत फायदेमंद साबित होते हैं कैंपस प्लेसमेंट
आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur), आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) और आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार हैं. हर साल की तरह इस साल भी इन सभी आईआईटी में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को देश-विदेश की टॉप कंपनियों से नौकरी का ऑफर मिल रहा है. आईआईटी कानपुर कैंपस प्लेसमेंट से स्टूडेंट्स को बहुत फायदा मिलता है. इससे उन्हें बीटेक की डिग्री मिलने के बाद नौकरी ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है.
आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बीएचयू और आईआईटी बॉम्बे के कई स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ड्राइव में करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी मिल गई है.
यह भी पढ़ें- आईआईटी में करोड़ों का प्लेसमेंट कैसे मिलता है? समझिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
Tags: IIT Bombay, Iit kanpur, IIT KharagpurFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 16:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed