क्या है अपार आईडी छात्रों को क्या होंगे फायदे जानें बनाने का सबसे आसान तरीका

APAAR ID : स्कूलों में अपार आईडी बनाई जा रही है. यह आधार कार्ड के जैसा ही है.इसमें छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड का डेटा होगा. आइए जानते हैं अपार आईडी के फायदे और इसे बनवाने का तरीका.

क्या है अपार आईडी छात्रों को क्या होंगे फायदे जानें बनाने का सबसे आसान तरीका
APAAR ID : इन दिनों स्कूली बच्चों की अपार आईडी (APAAR ID) बनाने का काम चल रहा है. सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में यह काम चल रहा है. APAAR का फुल फॉर्म है ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री. यह आईडी छात्रों की शैक्षणिक प्रगति को ट्रैक करने और उनकी लर्निंग की जर्नी के दौरान अधिक प्रभावित तरीके से प्रबंधित करने में मदद करेगी. अपार के ब्रोशर में दी गई जानकारी के अनुसार, यह आईडी प्रत्येक छात्र के शैक्षणिक इतिहास का एक विस्तृत और स्थायी अभिलेख तैयार करने में मदद करेगी. जिसमें कोर्स, अंक, सर्टिफिकेट सहित विभिन्न संस्थानों से प्राप्त उपलब्धियां शामिल होंगी. यह सब डिजी लॉकर के साथ इंटीग्रेशन से संभव होगा. अपार आईडी केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ स्कीम के तहत बन रही है. इसमें प्रत्येक छात्र को एक 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर मिलेगा. अपार आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना है. हालांकि यह काम स्कूलों द्वारा पूरा किया जाना है. अपार आईडी में होंगी कौन-कौन सी डिटेल? अपार आईडी में छात्र की पूरी पढ़ाई-लिखाई का डिटेल होगा. इस आईडी कार्ड पर छात्रों के लिंग, जन्मतिथि, पैरेंट्स का पता और फोटो होगी. इसके अलावा इसमें मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री-डिप्लोमा प्रमाण पत्र, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज जैसे डेटा भी होंगे. अपार आईडी में छात्रों के ब्लड ग्रुप, उनकी ऊंचाई और वजन जैसी जानकारियां भी शामिल हो सकती हैं. आधार से जुड़ी होगी अपार आईडी अपार आईडी को छात्र के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. अगर छात्र नाबालिग है तो अपार आईडी बनाने के लिए माता-पिता से अनुमति जरूरी है. छात्र का आधार कार्ड अपार आईडी से माता-पिता की सहमति से ही जोड़ा जाएगा. माता-पिता कभी भी अपनी सहमति वापस लेने का विकल्प चुन सकते हैं. कैसे बनेगा अपार आईडी कार्ड? अपार आईडी कार्ड स्कूल से बनेगा. स्कूल अपार के पोर्टल https://apaar.education.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगा. इसके लिए स्टूडेंट के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. अगर बच्चा नाबालिग है, तो माता-पिता को कंसेंट फॉर्म भरना होगा. कंसेंट फॉर्म ऐसे भरें- सबसे पहले APAAR की वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर जाएं. -अब होम पेज पर ‘Resources’ पर क्लिक करें. -अब यहां ‘APAAR Parental Consent Form (English) डाउनलोड करें. -फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरकर स्कूल में जमा कर दें. अपार आईडी से क्या फायदा होगा? अपार आईडी बनने के बाद फर्जी एजुकेशन डॉक्यूमेंट जैसे मामलों पर नकेल कसेगी. एडमिशन के समय छात्रों का वेरीफिकेशन आसान हो जाएगा. स्कॉलरशिप पाने के लिए क्रेडिट अकमुलेशन, क्रेडिट रिडेम्प्टन, क्रेडिट ट्रांसफर इंटर्नशिप, सर्टिफिकेशन, नौकरी के लिए आवेदन आदि काम काफी आसान हो जाएगा. सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा बच्चों को मुहैया कराया जा सकेगा. यह छात्रों का डिजी लॉकर होगा, जिसमें सभी डॉक्यूमेंट एक जगह सेव रहेगा. अपार आईडी से ड्रॉपआउट छात्रों की ट्रैकिंग की जा सकेगी. यह उन्हें मुख्यधारा में लाने में मदद करेगा. क्या अपार आईडी अनिवार्य है? अपार आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन स्वैच्छिक है. स्कूलों को छात्रों के लिए अपार आईडी बनाने से पहले अभिभावकों से सहमति लेना जरूरी है. नाबालिग बच्चों के लिए माता-पिता को कंसेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर करने होंगे. ये भी पढ़ें  KVS Quota: केवीएस में ऐसे भी मिलता है एडमिशन, सांसद कोटा खत्म होने पर चिंता की बात नहीं PM Scholarship : क्या है पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप, जिसमें मिलते हैं 20000 रुपये, योग्यता भी जानें Tags: Education news, School educationFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 19:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed