किस देश में CA की सैलरी सबसे ज्यादा होती है भारत में 1 महीने में कितनी कमाई
किस देश में CA की सैलरी सबसे ज्यादा होती है भारत में 1 महीने में कितनी कमाई
CA Salary in India: देश हो या विदेश, चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी हर जगह शानदार है. भारत में सीए बनने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल सीए परीक्षा पास करना जरूरी है. सीए की शुरुआती सैलरी लाखों में होती है. सीए कोर्स पूरा करने में कई सालों का वक्त लग सकता है.
नई दिल्ली (CA Salary in India). चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए की नौकरी सबसे ज्यादा कमाई वाले करियर ऑप्शंस में शामिल है. भारत की बात करें तो सीए कोर्स की गिनती देश के सबसे कठिन कोर्स में की जाती है. सीए कोर्स पूरा करने में कई साल लग जाते हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने में काफी मदद मिल सकती है. देश हो या विदेश, सीए की सैलरी हाइएस्ट पेड करियर ऑप्शन में शामिल है. अनुभवी सीए 60 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
सीए बनने के लिए ICAI की वेबसाइट www.icai.org पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है (ICAI Registration). हर साल लाखों युवा आईसीएआई में रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. सीए के वर्क प्रोफाइल में कंपनियों का फाइनेंशियल बजट मैनेज करने से लेकर टैक्सेशन, ऑडिटिंग, बिजनेस स्ट्रैटेजी बनाने और फाइनेंशियल रिकॉर्ड तक की जानकारी देना शामिल होता है (CA Work Profile). जानिए भारत, यूके, अमेरिका, जापान जैसे देशों में सीए की सैलरी कितनी है.
CA Course Duration: भारत में सीए कोर्स कितने सालों का है?
भारत में सीए कोर्स सबसे कठिन कोर्सेस की लिस्ट में शामिल है. सीए कोर्स 3 स्तरों में पूरा होता है. इसकी अवधि 4.5 से 5 साल तक होती है. हालांकि कुछ लोगों को सीए बनने में इससे ज्यादा वक्त भी लग सकता है. सीए फाइनल परीक्षा देने से पहले 2 साल की आर्टिकलशिप करना जरूरी है.
1- सीए फाउंडेशन कोर्स (CA Foundation Course)- 8 महीने के इस कोर्स में नए स्टूडेंट्स को सीए के बेसिक्स सिखाए जाते हैं.
2- सीए इंटरमीडिएट कोर्स (CA Intermediate Course)- यह कोर्स 9 महीने के हिसाब से तैयार किया जाता है. इसमें हाई लेवल की फाइनेंस एजुकेशन दी जाती है.
3- सीए फाइनल कोर्स (CA Final Course)- यह आखिरी चरण है और 2.5 साल का होता है. इसे पूरा करने के बाद उम्मीदवार को सीए सर्टिफिकेट दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- सीए फाइनल रिजल्ट जारी, 11500 पास, हेरंब और ऋषभ ने किया टॉप
CA Salary in India: भारत में सीए की सैलरी कितनी होती है?
भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी हाई पेइंग जॉब्स लिस्ट में शामिल की गई है. आईसीएआई 2022 रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फ्रेशर सीए की सैलरी सालाना 8-9 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, अनुभव के साथ सीए का सैलरी पैकेज 60 लाख रुपये तक हो सकता है. बतौर सीए प्रोफेशनल किसी एक्सपर्ट फाइनेंशियल एडवाइजर के साथ अपने करियर की शुरआत कर सकते हैं. आप चाहें तो आगे जाकर अपनी फर्म भी खोल सकते हैं.
CA Salary in America: अमेरिका में सीए की सैलरी कितनी है?
भारत की तरह अमेरिका में भी सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की सैलरी काफी आकर्षक होती है (CA Salary in America). अमेरिका में एक सीए को लगभग $108,650 सालाना यानी 91,21,113.18 रुपये तक सैलरी मिलती है. वहां सीए की एवरेज सैलरी $96,297 (80,83,998.33 रुपये) और $123,009 (1,03,26,433.34 रुपये) के बीच बताई जाती है. हालांकि, अमेरिका में भी सीए की सैलरी अनुभव, लोकेशन और योग्यताओं पर निर्भर करती है.
Best Countries for Chartered Accountant Jobs: किन देशों में सीए की सैलरी सबसे ज्यादा है?
नीचे दिए गए टेबल के जरिए आप विभिन्न देशों में सीए की सैलरी देख सकते हैं. देशसैलरी (रुपये में)स्विट्जरलैंड98,26,118.59केमैन आइलैंड93,79,841.78लक्जमबर्ग68,00,404.51अमेरिका66,47,773.57ऑस्ट्रेलिया58,21,926.58जर्मनी50,91,484.61कनाडा49,52,861.21यूनाइटेड किंगडम42,48,726.08जापान35,97,546.29यूएई25,11,791.10
यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, राष्ट्रीय शोक के बीच स्कूल खुले हैं या बंद?
Tags: Employees salary, ICAI result, Jobs newsFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 10:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed