ओला का रास्‍ता साफ! सेबी ने दी IPO लाने की मंजूरी निवेशकों के लिए क्‍या खास

OLA IPO : ई-स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी और निवेशकों का लंबा इंतजार आखिर खत्‍म हुआ और सेबी ने अब ओला को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने भी दो इनवेस्‍टमेंट बैंकों को इस काम पर लगा दिया है. अनुमान है कि जल्‍द ही निवेशकों के सामने आईपीओ उतार दिया जाएगा.

ओला का रास्‍ता साफ! सेबी ने दी IPO लाने की मंजूरी निवेशकों के लिए क्‍या खास
हाइलाइट्स सेबी की ओर से ऑब्‍जर्वेशन लेटर 10 जून को ही जारी हो गया था. आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे को 20 जून को स्वीकृति मिल गई है. ओला आईपीओ के जरिये कुल 7,250 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएगी. नई दिल्‍ली. लंबे समय से सेबी के रेड सिग्‍नल पर खड़ी ओला की गाड़ी को आखिर हरी झंडी मिल ही गई. इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी जल्‍द ही शेयर बाजार में उतरने वाली है. बाजार नियामक सेबी ने कंपनी को आईपीओ लाने और बाजार से पैसे जुटाने की मंजूरी दे दी है. निवेशक भी लंबे समय से इस आईपीओ के इंतजार में थे. सेबी ने यह मंजूरी 20 जून को दी है और इसकी जानकारी बाजार नियामक की वेबसाइट पर भी अपडेट हो गई है. हालांकि, ऑब्‍जर्वेशन लेटर 10 जून को ही जारी हो गया था. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, ओला के आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे को 20 जून को स्वीकृति मिल गई है. इसका मतलब है कि अब यह कंपनी आईपीओ लाने की दिशा में आगे बढ़ सकती है. ओला इलेक्ट्रिक के प्रस्तावित आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के अलावा प्रवर्तकों एवं निवेशकों के पास मौजूद 1,750 करोड़ के शेयर भी बाजार में उतारे जाएंगे. इसका मतलब है कि कंपनी कुल 7,250 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएगी. ये भी पढ़ें – कार नहीं पूरी ‘बंकर’ है तानाशाह को गिफ्ट हुई गाड़ी, फूल जैसे लगते हैं गोली और बम, खींच सकती है 4-4 फॉर्च्‍यूनर ओला कितने शेयर बाजार में उतारेगी बैंगलोर स्थित ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त, 2021 में अपना पहला ईवी दोपहिया मॉडल पेश किया था. यह इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने के अलावा बैटरी पैक एवं मोटर भी बनाती है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल और गोल्‍डमैन सॉक्‍स को नियुक्‍त किया था. कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 4.73 करोड़ शेयरों को बाजार में उतारने की योजना बनाई है. इसके अलावा कंपनी के प्रारंभिक निवेशकों में शुमार AlphaWave, Alpine, DIG Investment, Matrix व अन्‍य निवेशक भी अपने 4.78 करोड़ शेयरों को OFS के जरिये बाजार में बेचेंगे. कंपनी कहां खर्च करेगी पैसा कंपनी की ओर से पेश किए गए DRHP के अनुसार, ओला बाजार से जुटाए फंड का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने, कंपनी का कारोबार बढ़ाने और आरएंडडी पर करेगी. इसमें से 1,226 करोड़ तो पूंजीगत खर्च में इस्‍तेमाल होंगे, जबकि 800 करोड़ से कर्जा चुकाएगी. सबसे ज्‍यादा 1,600 करोड़ रुपये रिसर्च पर खर्च किए जाएंगे और 350 करोड़ रुपये अन्य ग्रोथ पर खर्च होंगे. कंपनी की लंबी प्‍लानिंग ओला को सेबी की ओर से ऐसे समय में आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है, जब कंपनी ओला स्‍कूटर के बाद इलेक्ट्रिक कार उतारने की तैयारी में है. कंपनी ने इनवेस्‍टमेंट बैंकों के साथ आईपीओ को लेकर चर्चा भी शुरू कर दी है. लिहाजा अनुमान लगाया जा रहा कि जल्‍द ही बाजार में आईपीओ उतारा जा सकता है. निवेशकों के लिए भी यह अच्‍छा सौदा साबित हो सकता है, क्‍योंकि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं और ग्रोथ का प्‍लान भी अच्‍छा दिख रहा है. Tags: Business news, IPO, Ola Cab, Share marketFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 18:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed