‘गिरने दो मेरा रोज का काम है’ इनफ्लुएंसर ने टक्कर मारी गाड़ी भी नहीं रोकी
‘गिरने दो मेरा रोज का काम है’ इनफ्लुएंसर ने टक्कर मारी गाड़ी भी नहीं रोकी
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद का यह मामला 25 फरवरी का है. पुलिस ने अब स्वत संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज की है. आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी के रजत दलाल के तौर पर की है.
फरीदाबाद. सोशल मीडिया पर चर्चित होने और व्यूज और लाइक की होड़ ने इंसानों को असंवैधनशील बना दिया है. ताजा मामला हरियाणा से सामने आया है, जिसमें एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने तेज रफ्तार से कार चलाने के बाद बाइक चालक को उड़ाया और फिर अमानवीयता दिखाई. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, हरियाणा के जिले फरीदाबाद का यह मामला है. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने तेज गति से गाड़ी चलाते बाइक सवार को टक्कर मार दी और पिर कहा कि गिरने दो, यह तो मेरा रोज का काम है. अब यह वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक लड़की भी नजर आ रही है, जो कि टक्कर मारने के बाद सॉरी-सॉरी कह रही है, लेकिन इनफ्लुएंसर कहता है कि गिरने दो और यह तो मेरा रोज का काम है. इस वीडियो को गाड़ी में ही बैठे उनके किसी साथी ने बनाया है.
पुलिस ने बताया कि यह मामला 25 फरवरी का है और इस मामले में पुलिस ने अब स्वत संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर रही है. फिलहाल, अब पुलिस बाइक सवार की तलाश की जा रही है आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में रहने वाला रजत दलाल के तौर पर हुई है. वह एक एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और आमतौर पर अपने इसी तरह के वीडियो के चलते फेमस होना चाहता है.
डीसी ने किया था ट्वीट
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले, फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने वायरल वीडियो के आधार पर X हैंडल पर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश दिए थे और फिर पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्जकर तलाश शुरू कर दी है.
Tags: Faridabad news today, Social Media Accounts, Social media post, Social Media ViralFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 12:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed