Jammu-Kashmir News: ड्रोन के जरिये जम्मू में भेजे हथियार 5 लाख रुपये के साथ पुलिस ने पकड़ा भारी असला-बारूद

Jammu Story: जम्मू-कश्मीर पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने सांबा जिले के विजयपुर से भारी असला-बारूद बरामद किया. इसके साथ 5 लाख रुपये भी थे. ये हथियार और कैश ड्रोन के जरिये सीमा पार भेजे गए थे. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है. हथियारों की खेप ड्रोन के जरिये भेजी जा रही है.

Jammu-Kashmir News: ड्रोन के जरिये जम्मू में भेजे हथियार 5 लाख रुपये के साथ पुलिस ने पकड़ा भारी असला-बारूद
हाइलाइट्सजम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलताभारी मात्रा में सांबा से मिला असला-बारूद-कैशड्रोन के जरिये सीमा पार भेजी गई हथियारों की खेप जम्मू. जम्मू-कश्मीर पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीमा पार से ड्रोन के जरिये भेजी गई हथियारों की खेप को बरामद किया है. सांबा के विजयपुर इलाके में मिली इस खेप में दो पिस्टल, 5 लाख की करेंसी, एक विस्फोटक पिन, एक घड़ी और आईडी कंडक्टर शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आईडी के साथ अटैच आरडीएक्स वाले विस्फोटक को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है. हथियारों की खेप ड्रोन के जरिये भेजी जा रही है. हालांकि, पुलिस ने लगातार इस तरह की खेप पकड़ी हैं. पुलिस ने आतंकवादियों की चाल को कामयाब नहीं होने दिया. सांबा एसएसपी अभिषेक शर्मा ने बताया कि इन हथियारों को लोगों की मदद से पकड़ा जा रहा है. सीमा पार से ड्रोन के जरिये इन्हें भेजने की कोशिश हो रही है लेकिन हम उनकी हर साजिश को विफल कर रहे हैं. हमें लोगों ने ही सूचना दी थी कि इस इलाके में एक पैकेट पड़ा हुआ है. इसके बाद हमारी टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर हथियारों की खेप बरामद की. इस पैकेट में 5 लाख रुपये, दो पिस्टल, आईडीके साथ विस्फोटक ,डेटोनेटर कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है. हमारे सामने ड्रोन एक उभरती चेतावनी है. इसे लेकर हम पूरी तरह सतर्क हैं. हम बॉर्डर के उस पार की हर कोशिश को विफल करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jammu kashmir newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 16:51 IST