आराम से आइए ख्वाजा साहब के दर पर रेलवे आपके लिए चला रहा है 5 स्पेशल ट्रेनें

Ajmer Urs Special Train : जगप्रसिद्ध अजमेर दरगाह में सालाना उर्स शुरू होने वाला है. उर्स में देशभर से आने वाले जायरिनों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. जानें कौन सी ट्रेन कब और कहां से चलेगी? वह रास्ते में कहां-कहां ठहराव करेगी.

आराम से आइए ख्वाजा साहब के दर पर रेलवे आपके लिए चला रहा है 5 स्पेशल ट्रेनें
अजमेर. अजमेर दरगाह में कल से उर्स की शुरुआत हो जा रही है. उर्स में ख्वाजा साहब की चौखट चूमने के लिए देशभर से जायरिन आने वाले हैं. उर्स में शामिल होने वाले जायरिनों को अजमेर आने और जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए रेलवे ने उनके लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इन ट्रेनों के जरिये जायरिन उर्स मेला 2025 में शामिल होने के लिए आराम से आ-जा सकते हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उर्स स्पेशल इन ट्रेनों में हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद, काचीगुडा-अजमेर-काचीगुडा, तिरूपति-मदार (अजमेर)-तिरूपति (2 जोड़ी) और नांदेड-अजमेर-नांदेड शाामिल है. इन सभी ट्रेनों का आने-जाने का समय और ठहराव वाले स्टेशन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ये सभी ट्रेनें एक-एक ट्रिप करेंगी. साल 2025 में रेलवे दे रहा राजस्थान को बड़ा तोहफा, 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को दिया एक्सटेंशन, अब कोई झंझट नहीं हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 07730 हैदराबाद-अजमेर उर्स मेला स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से 3 जनवरी को शाम को 4 बजे रवाना होकर पांच जनवरी को सुबह 6.15 बजे अजमेर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 07731 अजमेर-हैदराबाद उर्स मेला स्पेशल ट्रेन अजमेर से 8 जनवरी को रात का 8 बजे रवाना होकर 10 जनवरी को सुबह 7.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. काचीगुडा-अजमेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा गाड़ी संख्या 07732 काचीगुडा-अजमेर उर्स मेला स्पेशल ट्रेन काचीगुडा से 3 जनवरी को रात 11 बजे रवाना होकर पांच जनवरी को दोपहर 2.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 07733 अजमेर-काचीगुडा ट्रेन अजमेर से 8 जनवरी को शाम 7.05 बजे रवाना 9 जनवरी को रात 10 बजे काचीगुडा पहुंचेगी. तिरूपति-मदार (अजमेर)-तिरूपति स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 07119 तिरूपति-मदार (अजमेर) उर्स मेला स्पेशल ट्रेन तिरूपति से दिनांक 2 जनवरी को सुबह 7.00 बजे रवाना होकर 4 जनवरी को सुबह 5.15 बजे मदार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07120 मदार (अजमेर)- तिरूपति उर्स मेला स्पेशल ट्रेन मदार से 9 जनवरी को सुबह 4.00 बजे रवाना 10 जनवरी को रात 11 बजे तिरूपति पहुंचेगी. तिरूपति-अजमेर-तिरूपति स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 07734 तिरूपति-अजमेर उर्स मेला स्पेशल ट्रेन तिरूपति से 3 जनवरी को सुबह 10.25 बजे रवाना होकर पांच जनवरी को रात 2 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07735 अजमेर- तिरूपति उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 10 जनवरी को रात 11.20 बजे रवाना होकर 12 जनवरी को सुबह 4.15 बजे तिरूपति पहुंचेगी. नांदेड़-अजमेर-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 07187 नांदेड-अजमेर उर्स मेला स्पेशल ट्रेन नांदेड़ से 2 जनवरी को सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 3 जनवरी को दोपहर में 3.15 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07188 अजमेर- नांदेड़ उर्स मेला स्पेशल ट्रेन अजमेर से 9 जनवरी को रात को 11.20 बजे रवाना होकर 11 जनवरी को सुबह 6.45 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. Tags: Big news, Indian Railway news, Latest railway news, Railway News, Religious PlacesFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 10:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed