देश में कितने सरकारी और कितने प्राइवेट बैंक आरबीआई नेहालात का किया खुलासा
देश में कितने सरकारी और कितने प्राइवेट बैंक आरबीआई नेहालात का किया खुलासा
Indian Banking System : भारत का बैकिंग सेक्टर कितना मजबूत है, इस पर आरबीआई ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिजर्व बैंक ने बताया है कि देश के बैंकों को पिछले 6 साल से लगातार मुनाफा हो रहा है और उनका एनपीए भी घटकर 13 साल के निचले स्तर पर चला गया है.
नई दिल्ली. क्या आपको पता है कि देश में कितने सरकारी और कितने प्राइवेट बैंक हैं. रिजर्व बैंक ने हाल में ही एक रिपोर्ट जारी कर देश के बैंकिंग हालात किया खुलासा किया है. आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बैंकों को नफा हो रहा या नुकसान और उनका कितना पैसा अभी बाजार में फंसा हुआ है. अभी देश के बैंकों का बही खाता कितना मजबूत या कमजोर है, इसका खुलासा भी आरबीआई ने किया है.
आरबीआई ने बताया कि वित्तवर्ष 2023-24 में बैंकों के प्रॉफिट में लगातार छठे साल सुधार हुआ और उनका फंसा कर्ज घटकर 13 साल के निचले स्तर यानी 2.5 फीसदी पर आ गया. बैंकिंग के रुझान और प्रगति पर जारी आरबीआई की यह रिपोर्ट कहती है कि देश की सशक्त वृहद-आर्थिक बुनियाद ने घरेलू बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्रों के प्रदर्शन और सुदृढ़ता को बढ़ावा दिया है.
ये भी पढ़ें – अमेरिका से जो भी पढ़ेगा, सबको मिलेगा ग्रीन कार्ड! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी ने छेड़ी बहस, किसे होगा फायदा?
6 साल से मुनाफे में बैंक
रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों का मुनाफा 2023-24 में लगातार छठे वर्ष बढ़ा और यह 2024-25 की पहली छमाही में भी बढ़ता रहा है. रिपोर्ट कहती है कि परिसंपत्ति की गुणवत्ता बेहतर हुई है और इनका सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात मार्च, 2024 के अंत में 2.7 प्रतिशत और सितंबर, 2024 के अंत में 2.5 प्रतिशत पर आ गया, जो 13 साल का सबसे निचला स्तर है.
जोखिम कम और बही खाते मजबूत हुए
इस अवधि में बैंकों की पूंजी की स्थिति संतोषजनक रही, जो कर्ज अनुपात और पूंजी से जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) जैसे प्रमुख मानदंडों में दिखाई भी देता है. इसके अलावा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का मजबूत ऋण विस्तार होने के साथ उनके बही-खाते में मजबूती आई, ऋण गुणवत्ता और मुनाफे में सुधार हुआ है.
देश में कितने सरकारी और निजी बैंक
आरबीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्च, 2024 के अंत तक देश के वाणिज्यिक बैंकिंग क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंक, निजी क्षेत्र के 21 बैंक, 45 विदेशी बैंक, 12 लघु वित्त बैंक, 6 भुगतान बैंक, 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और दो स्थानीय क्षेत्र बैंक (एलएबी) शामिल थे. पिछले वित्त वर्ष में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का शुद्ध लाभ 32.8 प्रतिशत बढ़कर 3,49,603 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
Tags: Bank, Bank news, Business newsFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 10:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed