गूगल में 2 साल काम करने का मौका 5 लाख तक सैलरी जानें कौन कर सकता है अप्लाई
गूगल में 2 साल काम करने का मौका 5 लाख तक सैलरी जानें कौन कर सकता है अप्लाई
Digital Business Marketing Apprenticeship in Google: गूगल में नौकरी करने की चाह है तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. गूगल ने डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसे गूगल की वेबसाइट पर करियर्स सेक्शन (https://www.google.com/about/careers/) में चेक कर सकते हैं. यह अप्रेंटिसशिप ऑफर दो सालों के लिए है.
नई दिल्ली (Digital Business Marketing Apprenticeship in Google). गूगल में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए गुड न्यूज है. गूगल में फुल टाइम जॉब तो नहीं लेकिन डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे गए हैं. गूगल में काम करने के इच्छुक युवा google.com पर डायरेक्ट करियर्स सेक्शन में जाकर डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. गूगल में अप्रेंटिसशिप का यह ऑफर 2 सालों के लिए है.
गूगल में अप्रेंटिसशिप का मौका आपके करियर की दिशा बदल सकता है. आपका काम अच्छा होने पर गूगल में फुल टाइम जॉब का ऑफर भी मिल सकता है. गूगल डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर अप्लाई कर सकते हैं. गूगल ने डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप का यह ऑफर इंडियन ऑफिस लोकेशन पर काम करने के लिए निकाला है. इसके लिए 23 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.
Google Jobs: 2 साल तक गूगल में मिलेगी ट्रेनिंग
अप्रेंटिसशिप फुल टाइम परमानेंट नौकरी नहीं होती है. गूगल का डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम की ड्यूरेशन 24 महीने यानी 2 साल है. यह प्रोग्राम डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए है. लेकिन दूसरे क्षेत्रों में नौकरी कर रहे युवा या हाल ही में ग्रेजुएट हुए स्टूडेंट्स भी इस अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए 23 अक्टूबर को रात 11 बजे तक जमा किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- अप्रेंटिसशिप और इंटर्नशिप में क्या अंतर है? फर्क समझने के बाद ही करें अप्लाई
Google Apprenticeship: किस शहर में मिलेगी नौकरी?
डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट अपनी पसंद की वर्किंग लोकेशन की जानकारी दे सकते हैं (Google Office India). आप हैदराबाद (तेलंगाना), गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र) और बेंलगुरु (कर्नाटक) में से किसी भी ऑफिस की लोकेशन सेलेक्ट कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि प्रिफर्ड ऑफिस लोकेशन से 100 किमी से ज्यादा दूर रह रहे उम्मीदवारों को रीलोकेशन का असिसटेंस दिया जाएगा.
Google Jobs Qualification: डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप के लिए जरूरी योग्यता
1- बैचलर्स की डिग्री या समकक्ष प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस.
2- ग्रेजुएशन के बाद डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग रोल में 1 साल का अनुभव.
3- गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, क्रोम, डॉक्स, शीट्स आदि) या उसके जैसी अन्य एप्लिकेशंस पर काम करने का अनुभव.
4- फ्लुएंट इंग्लिश में बातचीत करने, निर्देशों को समझने और एग्जीक्यूट करने और ट्रेनिंग डॉक्यूमेंट्स और प्रेजेंटेशन के जरिए सीखने की क्षमता.
यह भी पढ़ें- फर्जी हो सकता है ऑफर लेटर, फंस गए चक्कर में तो होंगे परेशान
डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप के लिए स्किल्स
1- इवेंट्स, मीडिया, कस्टमर सर्विस, हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म और अकाउंटिंग में से किसी भी क्षेत्र में काम करने का अनुभव.
2- अस्पष्ट कार्य करने, उपयुक्त समाधान ढूंढने और जहां उपयुक्त हो, मदद या सलाह लेने की क्षमता.
3- अकेले और टीम में काम करने की क्षमता.
4- डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के इच्छुक.
5- प्रॉब्लम सॉल्विंग और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स.
नोट- इस नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी नहीं दी गई है (Google Apprenticeship Salary). लेकिन Indeed और Glassdoor पर दर्ज इन्फॉर्मेशन की मानें तो गूगल अप्रेंटिसशिप में सालाना 5 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
Tags: Contractual jobs, Google, Jobs newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 07:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed