पर मुर्दा जिंदा न हुआ! समस्तीपुर में घंटों चला मृतक का जीवन लौटाने का खेल

Samastipur News: आधुनिक दौर में अंतिरक्ष की हर बारीकियों को समझने और उसके शोध की बातें हो रही हैं हैं. आम जीवन के हर एक पहलू में विज्ञान का समावेश हो चुका है. लेकिन, यह तथ्य भी बिल्कुल सत्य है कि इस मॉडर्न युग में भी अंधविश्वास का खेल खूब हो रहा है. ताजा मामला है समस्तीपुर के सदर अस्पताल का जहां मुर्दे को जिंदा करने का घंटा खेल होता रहा और वह भी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर.

पर मुर्दा जिंदा न हुआ! समस्तीपुर में घंटों चला मृतक का जीवन लौटाने का खेल