इंटरव्यू में न करें ये 10 गलतियां बर्बाद हो जाएगी जिंदगी नहीं मिलेगी नौकरी

Job Interview Mistakes: नई नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो आपको उन गलतियों की भी जानकारी होनी चाहिए, जो आपकी ग्रोथ में रुकावट बन सकती हैं. किसी भी जॉब इंटरव्यू में सफल होने और मनचाही सैलरी की डिमांड कर पाने के लिए जानिए ऐसी गलतियां, जो इंटरव्यू लेने वाले कभी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं.

इंटरव्यू में न करें ये 10 गलतियां बर्बाद हो जाएगी जिंदगी नहीं मिलेगी नौकरी
नई दिल्ली (Job Interview Mistakes). देश-दुनिया में अपनी पसंद की नौकरी हासिल कर पाना किसी टास्क से कम नहीं है. लेऑफ की खबरों के बीच युवाओं का कॉन्फिडेंस डोलने लग गया है. बड़े कॉलेजों में स्टूडेंट्स को जॉब इंटरव्यू के लिए तैयार किया जाता है. उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है और मॉक इंटरव्यू के जरिए उनकी तैयारी को परखा भी जाता है. लेकिन हर जगह ऐसा नहीं है. कई बार पूरी तैयारी के बाद भी युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाती है. किसी भी जॉब इंटरव्यू के लिए जाने से पहले जॉब प्रोफाइल जरूर पता कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप पूरी तैयारी कर लें और वहां जाकर पता चले कि वह नौकरी आपकी क्वॉलिफिकेशन के हिसाब से है ही नहीं. साथ ही अपने आउटफिट और प्रेजेंटेशन आदि का भी पूरा ख्याल रखें. आपको पता होना चाहिए कि इंटरव्यू में किसी भी कैंडिडेट को उसके ड्रेसिंग सेंस, कॉन्फिडेंस और पर्सनैलिटी आदि के आधार पर भी शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है. Job Interview Mistakes: जॉब इंटरव्यू में न करें ये गलतियां किसी भी जॉब इंटरव्यू में कुछ गलतियों से बचना चाहिए. इससे नौकरी मिलना आसान हो जाएगा और करियर में ग्रोथ के भी बेहतरीन अवसर मिलेंगे. 1. देर से पहुंचना: नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो समय से थोड़ा पहले पहुंचना बेहतर है. इससे कमिटमेंट और प्रोफेशनलिज्म का पता चलता है. 2. अनुचित कपड़े पहनना: जॉब इंटरव्यू के लिए जाते समय फॉर्मल कपड़े पहनकर जाएं. कंपनी और वर्क प्रोफाइल के हिसाब से ड्रेसअप होकर जाना ठीक रहेगा. 3. अधूरी जानकारी: कंपनी और पद के बारे में अधूरी या गलत जानकारी होना आपकी असफलता का कारण बन सकता है. यह भी पढ़ें- गूगल में फ्रेशर को भी मिलती है लाखों की सैलरी, कर लें ये कोर्स, बन जाएगी लाइफ 4. जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास: कॉन्फिडेंट होना अच्छी बात है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंट होना नेगेटिव इंप्रेशन डाल सकता है. 5. नकारात्मक बातें करना: अपनी पुरानी कंपनी या वहां के बॉस/ एंप्लॉइज के बारे में गलत या नेगेटिव बातें करने से इंप्रेशन बिगड़ सकता है. 6. अनुभव की कमी को छिपाना: काम में एक्सपीरियंस की कमी को छिपाने की कोशिश न करें. इसके बजाय अपनी योग्यता और स्किल्स पर ध्यान दें. उसी हिसाब से नौकरी ढूंढें. यह भी पढ़ें- डेटा साइंस में है नौकरी की भरमार, 40 लाख तक मिलेगी सैलरी, काम आएंगे ये कोर्स 7. प्रश्न न पूछना: इंटरव्यू के दौरान अपनी पोस्ट/ वर्क प्रोफाइल से जुड़े सवाल पूछना जरूरी है. इससे आपकी रुचि और जिज्ञासा का पता चलता है. 8. अपने लक्ष्यों को स्पष्ट न करना: अपने करियर गोल्स को स्पष्ट रूप से बताना जरूरी है. इससे इंटरव्यू लेने वाले को अंदाजा लग जाएगा कि आपके गोल्स कंपनी के हिसाब से अलाइन करते हैं या नहीं. 9. झूठी जानकारी देना: अपनी योग्यता और अनुभव के बारे में झूठी जानकारी देने से बचें. ज्यादातर कंपनियां थर्ड पार्टी की मदद से इन्फॉर्मेशन वेरिफाई करवाती हैं. यह भी पढ़ें- बीबीए और बीकॉम में क्या अंतर है? किस कोर्स के बाद तुरंत मिल जाएगी नौकरी? 10. सैलरी की बात पर अड़ जाना: इंटरव्यू के दौरान अगर सैलरी के बारे में कुछ पूछा नहीं गया है तो खुद से बात न छेड़ें. इसके लिए अलग से एचआर राउंड होता है. Tags: Career Tips, Job and career, Job news, Job SearchFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed