गुजरात विधानसभा चुनावः अमित शाह ने गुजरात में डेरा जमाया भाजपा नेताओं के साथ बैठक में बनी चुनावी रणनीति
गुजरात विधानसभा चुनावः अमित शाह ने गुजरात में डेरा जमाया भाजपा नेताओं के साथ बैठक में बनी चुनावी रणनीति
Gujarat Elections BJP Big Meeting: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को दक्षिण गुजरात क्षेत्र के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य सी आर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.
हाइलाइट्सरविवार को वडोदरा में मध्य क्षेत्र के नेताओं से होगी मुलाकातशाह ने कहा कि दक्षिण गुजरात क्षेत्र की सीट के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी
वलसाड. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को दक्षिण गुजरात क्षेत्र के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जानी अभी बाकी है. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य सी आर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.
वलसाड शहर के धरमपुर चौकड़ी के पास स्थित सौराष्ट्र कडवा पाटीदार समाज हॉल में हुई बैठक में दक्षिण गुजरात के सात जिलों के पार्टी नेता, मंत्री, विधायक, सूरत के मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल थे. शाह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दक्षिण गुजरात क्षेत्र की सीट के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं, जिसमें सूक्ष्म योजना से लेकर चुनाव और बूथ प्रबंधन और विजय जुलूस तक शामिल है.
रविवार को वडोदरा में मध्य क्षेत्र के नेताओं से होगी मुलाकात
भाजपा के वरिष्ठ नेता जोन स्तर पर पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं. शाह ने दक्षिण गुजरात से शुरुआत की और रविवार को वडोदरा में मध्य क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे. भाजपा द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के विवरण के अनुसार, पाटिल और मुख्यमंत्री भी कल की बैठक में मौजूद रहेंगे.
निर्वाचन आयोग ने 14 अक्टूबर को कहा था कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. आयोग ने हालांकि, गुजरात के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी.
2017 में भी तारीखों की घोषणा हुई थी अलग, मतगणना एक साथ
साल 2017 में दोनों राज्यों में अलग अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना एक ही दिन 18 दिसंबर को हुई थी. इस बार भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है, जबकि गुजरात चुनाव की तारीख की घोषणा होना बाकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Amit shah, Gujarat assembly elections, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 22:44 IST