2019 में हारे दो माह जेल में गुजारे छह साल बाद उभरे किंग मेकर बनकर

Lok Sabha Chunav Result 2024 : लोकसभा चुनाव परिणमों में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. बीजेपी अपने अकेले दम पर बहुमत नहीं पा रही है. ऐसे में गठबंधन की राजनीति का दौर लौटना तय दिख रहा है. 2019 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाले टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू किंग मेकर बनकर उभरे हैं.

2019 में हारे दो माह जेल में गुजारे छह साल बाद उभरे किंग मेकर बनकर
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने हैरतअंगेज रूप से दोहरा प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया है. टीडीपी ने जहां राज्य के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ वापसी की है, वहीं लोकसभा में भी शानदार प्रदर्शन किया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, टीडीपी 175 सदस्यीय विधानसभा में से 127 सीटों पर आगे है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो टीडीपी 16 सीटों पर लीड कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू 9 जून को आंध्रप्रदेश के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. अपने से कम उम्र के जगन मोहन रेड्डी से निराशाजनक तरीके से पिछला विधानसभा चुनाव हारने वाले नायडू एक बार फिर से किंग मेकर बनकर उभरे हैं. लोकसभा चुनाव परिणमों में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. बीजेपी अपने अकेले दम पर बहुमत नहीं पा रही है. फिलहाल बीजेपी 243 सीटों पर लीड कर रही है. ऐसे में गठबंधन की राजनीति का दौर लौटना तय दिख रहा है. बीजेपी ने चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क किया है. जेल गए लेकिन हिम्मत नहीं हारी, अब हो रही सत्ता में वापसी 2019 के विधानसभा व लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को करारी हार मिली थी. इसके बाद उनके सियासी सफर का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा था. पिछले साल सितंबर में चंद्रबाबू नायडू को स्किल डेवलेपमेंट घोटाले में राज्य की सीआईडी ने गिरफ्तार किया था. ठीक छह साल बाद मार्च, 2024 में नायडू ने एनडीए में वापसी की. आंध्र प्रदेश में बीजेपी, जनसेना के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा और पार्टी को फिर से जीत दिलाई. किसी को भी टीडीपी के इस करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. नायडू ने पार्टी को संभाला और जोरदार वापसी की है. केंद्र की राजनीति के भी कुशण रणनीतिकार हैं नायडू आंध्र प्रदेश में अलग-अलग समय पर 13 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान नायडू कई कीर्तिमान रच चुके हैं. आईटी क्षेत्र में अपने राज्य को अग्रणी स्थान पर ले जाने का श्रेय उन्हीं को दिया जाता है. नायडू राज्य ही नहीं केंद्र की राजनीति के भी कुशल रणनीतिकार रहे हैं. 1996 और 1998 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने संयुक्त मोर्चा का नेतृत्व किया. 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को समर्थन देने से पहले वह संयुक्त मोर्चा के संयोजक थे. नायडू एनडीए के संयोजक भी रहे हैं. Tags: Chandrababu Naidu, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 15:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed