Jhansi: चलती ट्रेन में नशे में धुत सैन्यकर्मी ने महिला यात्री पर किया पेशाब
Jhansi: चलती ट्रेन में नशे में धुत सैन्यकर्मी ने महिला यात्री पर किया पेशाब
Jhansi News: महिला के पति हिमाचल सिंह 139 पर शिकायत करते हुए बताया था कि नशे में धुत युवक ने उसकी पत्नी के ऊपर पेशाब कर दिया. सूचना पर आरपीएफ के जवानों ने एमसीओ के साथ मिलकर ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को अटैंड किया.
हाइलाइट्स गोंडवाना एक्सप्रेस में एक बार फिर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला यात्री पर पेशाब करके सनसनी फैला दी
झांसी. झांसी रेल मंडल से निकलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में एक बार फिर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला यात्री पर पेशाब करके सनसनी फैला दी. गोंडवाना एक्सप्रेस में अपने बेटे के साथ सफर कर रही महिला के ऊपर सेना के जवान का पेशाब करने का मामला सामने आया. जिसकी सूचना महिला के पति ने डायल 139 पर दी. जिसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया.
हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग की ओर जा रही ट्रेन नंबर 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस के थर्ड ऐसी कोच के बोगी नंबर बी-9 में सीट संख्या 23 पर छत्तीसगढ़ के मुखर्जी नगर सिकोलाभाटा की रहने वाली महिला अपने सात साल के बेटे के साथ यात्रा कर रही थी. महिला की सीट के ऊपर वाली सीट पर सेना का जवान भी यात्रा कर रहा था. महिला के पति हिमाचल सिंह 139 पर शिकायत करते हुए बताया था कि नशे में धुत युवक ने उसकी पत्नी के ऊपर पेशाब कर दिया. सूचना पर आरपीएफ के जवानों ने एमसीओ के साथ मिलकर ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को अटैंड किया. ट्रेन अटैंड करने पर महिला अपनी सीट पर नहीं मिली. हालांकि सीट नम्बर 24 आरोपी सेना का जवान मिला. पता करने पर मालूम हुआ कि वह काफी घायल था. इससे पहले आरपीएफ और एमसीओ के जवान कुछ करते समय होने पर ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई. जिस पर ललितपुर में आरोपी जवान को ट्रेन से उतरने के लिए बोला गया था. जहां पूछताछ में सेना के जवान ने बताया कि वह अपने बर्थ से गिर गया था. जिसकी वजह से दबाव में पेशाब निकल गई.
इस बाबत रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पूरा मामला सामने आने के बाद रेलवे के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. महिला पर पेशाब करने के आरोपी को लेकर फिलहाल कमेटी गठित कर दी गई है. जल्द ही जांच टीम पूरे मामले की रिपोर्ट रेलवे के अधिकारियों को सौंप देगी. रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Jhansi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 09:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed