पीलीभीत में सियार की दस्तक! 2 बच्चों पर किया हमला वन विभाग ने झाड़ा पल्ला
पीलीभीत में सियार की दस्तक! 2 बच्चों पर किया हमला वन विभाग ने झाड़ा पल्ला
.पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि वन्यजीव के हमले की घटना जिस गांव में हुई है वह अन्य जिले की वन रेंज के अन्तर्गत आता है. हालांकि सियार के हमले की जानकारी मिली है.
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के तराई के इलाकों में वन्यजीवों के आतंक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ जहां बहराइच में भेड़िए आतंक का सबब बने हुए हैं वहीं पीलीभीत में भी वन्यजीवों के हमले बदस्तूर जारी है. पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर सियार ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं. बहराइच में इन दिनों भेड़िए की दहशत बरकरार है. भेड़िए अब तक 9 बच्चों समेत 10 लोग शिकार बना चुके हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की 16 टीमें लगातार गांवों में कॉम्बिंग कर रही हैं. इसी बीच पीलीभीत जिले के सेहरामऊ इलाके के गांव जादौपुर खुर्द में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों पर सियार ने हमला कर दिया.
2 बच्चों समेत 3 लोग घायल
दरअसल पूरा मामला सेहरामऊ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव जादौपुर खुर्द का है. जहां गांव के ही रहने वाले मोहम्मद उमर का 8 वर्षीय पुत्र सितारुदीन और सिकंदर का 10 वर्षीय पुत्र अयान रोज की तरह अपने ही घर के बाहर खेल रहे थे. इसी बीच अचानक खेतों से आए सियार ने बच्चों पर हमला बोल दिया. बच्चों के शोर शराबे को सुन एक बच्चे का बड़ा भाई उन्हें सियार से बचाने के लिए आया. लेकिन वह भी सियार के हमले में घायल हो गया.
पीलीभीत वन विभाग ने झाड़ा पल्ला
आसपास के लोगों के काफी शोर शराबे के बाद सियार बच्चों को छोड़कर भागा. घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि वन्यजीव के हमले की घटना जिस गांव में हुई है वह अन्य जिले की वन रेंज के अन्तर्गत आता है. हालांकि सियार के हमले की जानकारी मिली है.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 17:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed