यह ड्रामासंसद में फिर गुस्सा हुईं जया सभापति की बात सुनकर बोलीं- सॉरी सर

Jaya Bachchan News: राज्यसभा में सभापति से अपना पूरा नाम सुनते ही जया बच्चन सोमवार को भड़क उठीं. हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि उन्हें इस पर गर्व है.

यह ड्रामासंसद में फिर गुस्सा हुईं जया सभापति की बात सुनकर बोलीं- सॉरी सर
नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र जारी है. राज्यसभा में आज यानी सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने जैसे ही जया बच्चन का नाम लिया. सदन का माहौल ही बदल गया. सभापति धनखड़ और जया बच्चन के बीच की बातचीत काफी दिलचस्प थी. कभी गुस्सा तो कभी हंसी. राज्यसभा में जैसे ही सभापति ने जया बच्चन का पूरा नाम लिया, वह सीट से उठीं और भड़क गईं. सभापति ने जया बच्चन को श्रीमति जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था. यह यह वाकया उस वक्त हुआ, जब 100 स्मार्ट शहरों की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर चर्चा कर रहे थे. मनोहर लाल खट्टर का भाषण खत्म होते ही सभापति धनखड़ ने कहा, ‘सप्लीमेंट्री नंबर 4, श्रीमति जया अमिताभ बच्चन…’ इसके बाद जया बच्चन अपनी सीट से उठीं और उन्होंने सभापति से ही पूछ दिया- सर आपको अमिताभ का मतलब पता है. इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि बदल दीजिए. मैं बदलवा दूंगा. माननीय सदस्यगण, जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां समिट किया जाता है. उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था 1989 में. वो बदलाव की प्रक्रिया हर सदस्य को दी. जया बच्चन क्यों भड़क उठीं? सभापति के संबोधन के बीच में ही जया बच्चन ने टोका. जया बच्चन ने कहा, ‘नो सर, आई एएम वेरी प्राउड. मुझे अपने नाम पर बहुत गर्व है. मुझे अपने पति और उनकी उपलब्धि पर काफी गर्व है. उनके नाम का मतलब है कि ऐसी आभा जो मिट नहीं सकती. मैं बहुत खुश हूं.’ इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को टोका और सीट पर बैठने को कहा. इस पर जया बच्चन ने कहा- डोंट वरी. यह ड्रामा आप लोगों नया शुरू किया. पहले नहीं था.’ सभापति और जया बच्चन के बीच बातचीत इसके बाद सभापति ने अपनी फ्रांस यात्रा को याद किया. उन्होंने कहा, ‘माननीय सदस्य गण, एक बार मैं फ्रांस गया था. होटल में मुझे बताया गया कि हर ग्लोबल आइकन के फोटो वहां हैं. मैंने देखा कि अमिताभ बच्चन की तस्वीर भी वहां थी. यह 2004 की बात है. मैम, अमिताभ बच्चन पर पूरे देश को गर्व है.’ इसके बाद जया बच्चन फिर अपनी सीट से उठीं और मनोहर लाल खट्टर की ओर इशारा कर कहा कि इनके नाम के आगे इनकी पत्नी का भी नाम लगा दीजिए. सर मैं इसके खिलाफ नहीं हूं. यह इनकरेक्ट है. धनखड़ ने क्यों किया पत्नी का जिक्र? इसके बाद सदन में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को जया बच्चन ने कहा- नीरज या तो आप बोल लें या फिर मैं. इसके बाद सभापति ने कहा कि कई बार मैंने अपना इंट्रोडक्शन डॉ. सुदेश पति के रूप में दिया है. डॉ. सुदेश पति कई बार बोला है. सुदेश मेरी पत्नी का नाम है. इस पर जया बच्चन ने कहा कि सॉरी सर, मुझे पता नहीं था. इसके बाद सभापति ने कहा कि नीरज और आपकी, दोनों की छवि जबरदस्त है. Tags: Jagdeep Dhankhar, Jaya bachchan, Rajya sabhaFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed