पल्लवी ने अपनी शादी में बदल दी बड़ी रीत दूल्हे का मिला साथ तो सबने कहा शाबाश!
कई बार चुपके से ही बड़ा काम हो जाते हैं और वह सामाजिक सोच में बदलाव की बुनियाद रख जाती है. ऐसा ही हुआ मोतिहारी में जहां बेटी पल्लवी कुमारी ने अपनी ही शादी में ऐसा कदम उठाया जो सामाजिक बदलाव के लिहाज से ‘क्रांति’ कही जा सकती है. इसमें उसे दूल्हे सुरेश का भी साथ मिला तो सबने सराहना की. इस कदम से उन्होंने दिखाया कि महिलाएं सामाजिक सोच में बदलाव को लेकर नई पीढ़ी क्या कर सकती है
