जम्मू कश्मीरः पुलवामा और अनंतनाग में मुठभेड़ 3 आतंकवादी ढेर 3 हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों सेना द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाकर दहशतगर्दों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई.

जम्मू कश्मीरः पुलवामा और अनंतनाग में मुठभेड़ 3 आतंकवादी ढेर 3 हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
हाइलाइट्सजम्मू कश्मीर पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया.जम्मू कश्मीर में तीन हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में इन दिनों सेना द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाकर दहशतगर्दों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर आतंकियों को घेर लिया. इसके बाद छिपे हुए आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी. फिर सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. वहीं जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया.  आईजीपी कश्मीर ने कहा कि महिलाओं और बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों और बाहरी मजदूरों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को नहीं रोक सकते. कश्मीर के सभी 3 क्षेत्रों में विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ हमारे सीटी ऑपरेशन एक साथ जारी रहेंगे. इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को तीन हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. तीनों के पास से पुलिस ने 10 किलो बकेट आईईडी और 2 हथगोला बरामद किया गया है, जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा रंगरेथ क्षेत्र में सीटू में आईईडी को नष्ट किया जा रहा है. तीनों आतंकवादियों के खिलाफ यूएपीए, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 21:01 IST