लश्‍कर कमांडर तक ऐसे पहुंचती थीं भारत की खुफ‍िया जानकारियां ऐसे पकड़ में आए 5 लोग

Jammu Kashmir : पीएसए के तहत बुक किए गए सभी लोग लश्कर-ए-तैयबा के लिए रामबन और बनिहाल इलाके में काम कर रहे थे. आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और इलाकों की पूरी जानकारी यह लोग सीमा पार बैठे लश्कर के कमांडर मोहम्मद अमीन बट उर्फ खुबैब को मुहैया करवा रहे थे.

लश्‍कर कमांडर तक ऐसे पहुंचती थीं भारत की खुफ‍िया जानकारियां ऐसे पकड़ में आए 5 लोग
जम्‍मू : जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) के जिला रामबन व आसपास के इलाकों मे आतंकवाद को बढ़ावा देने और लश्‍कर ए तैयबा के इशारों पर देशविरोधी गतिविधियों को चलाने वाले पांच लोगों पर पुलिस ने पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) लगाकर जेल में डाल दिया है. ये सभी लोग सीमा पार से लश्‍कर कमांडर खुबैब के इशारों पर काम कर रहे थे. पीएसए के तहत बुक किए गए सभी लोग लश्कर-ए-तैयबा के लिए रामबन और बनिहाल इलाके में काम कर रहे थे. आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और इलाकों की पूरी जानकारी यह लोग सीमा पार बैठे लश्कर के कमांडर मोहम्मद अमीन बट उर्फ खुबैब को मुहैया करवा रहे थे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रामबन पुलिस ने 3 किलो आईईडी बरामद की थी और 3 बड़े पुलों के नक्शे भी बरामद किए गए थे. उसके बाद ही पुलिस की टीम इस पूरे मॉड्यूल पर काम कर रही थी और यह लोग उसमें शामिल पाए गए हैं, जिसके तहत इनको पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत बुक किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिला रामबन जिला उधमपुर और जिला डोडा में लश्कर-ए-तैयबा ओवरग्राउंड वर्करों के जरिए बड़े हमले करने की कोशिश में है. कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.​ रामबन पुलिस ने इन 5 लोगों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत बुक किया है. 1.नज़ीर अहमद पल पुत्र गुल मोहम्मद पल, निवासी फागु डोलीगाम, बनिहाल 2. उस्मान पुत्र रहमतुल्ला बाली, निवासी पोगल कुंडा रामसू 3. फरदीस अहमद खान पुत्र अब अजीज खान, निवासी क्रावा वर्तमान में पुराना टोल प्लाजा, बनिहाल 4.अब हामिद खान पुत्र जीएच हुसैन ख़ान, निवासी टीथर, बनिहाल 5. अन्यातुल्लाह वानी पुत्र असदुल्ला वानी, निवासी गुंड अदलकूट, बनिहाल ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jammu kashmir, Jammu Kashmir Police, Lashkar-e-taibaFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 12:55 IST