कमरे में हीटर चलाकर तो नहीं सोते दम घुटने से 1 ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

Srinagar News: पीड़ित परिवार बारामूला के उरी इलाके का रहने वाला था. उसने श्रीनगर में किराए पर घर लिया हुआ था, जहां यह घटना हुई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है.

कमरे में हीटर चलाकर तो नहीं सोते दम घुटने से 1 ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. यह वीभत्स घटना शहर के पंद्रेथन इलाके में हुई. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी इलाके के रहने वाले एक दंपति और उसके तीन बच्चे शाम को अपने किराये के मकान में मृत पाए गए. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवार के पांचों सदस्यों की मौत दम घुटने से हुई. ऐसा माना जाता है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई क्योंकि लोग सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए विभिन्न प्रकार के हीटिंग गैजेट का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से रूम में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. पुलिस ने मौत की असली वजह जानने के लिए इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. घटना के लेकर शहर में काफी चर्चा हो रही है, जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना, उसका कलेजा कांप गया. जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई और श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि सुबह उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों तथा मध्य कश्मीर में बडगाम और गांदरबल जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई. उन्होंने कहा कि श्रीनगर शहर और दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में देर शाम बर्फबारी हुई. ग्रीष्मकालीन राजधानी भीषण शीतलहर की चपेट में रही और रविवार को अधिकतम तापमान केवल 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 48 घंटों से तापमान दो डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. शनिवार को अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस था. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घाटी में रात का तापमान काफी गिर गया और दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग शहर में यह शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. Tags: Jammu kashmir, Srinagar NewsFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 05:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed