मौलाना गांव लिखने में अटकता था पेन इसलिए उज्जैन की 3 पंचायतों के नाम बदले
मौलाना गांव लिखने में अटकता था पेन इसलिए उज्जैन की 3 पंचायतों के नाम बदले
Ujjain Village News: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के तीन गांवों के नाम बदल दिए. इन तीनों गांव के नाम मुस्लिम नामों पर आधारित थे. उन्होंने कलेक्टर को इस बाबत तुरंत कार्रवाई करने के आदेश भी दे दिए हैं.
उज्जैन. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुस्लिम नाम से जुड़े तीन पंचायतों के नाम बदलने की घोषणा कर एक नई बहस को जन्म दे दिया. मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के गजनी खेड़ी पंचायत का नाम बदलकर चामुंडा माता गांव, मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर करने का ऐलान किया. इसके साथ ही कलेक्टर को नाम परिवर्तन प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश भी दे दिए गए.
सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जब बड़े शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, तो पंचायतों के पुराने नामों को बदला जाना भी जरूरी है. उनका मानना है कि ये परिवर्तन स्थानीय संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाने के लिए जरूरी हैं. उन्होंने गजनी खेड़ी पंचायत को विस्तार देने के भी आदेश दिए.
सीएम मोहन यादव ने मौलाना गांव के नाम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस नाम का कोई स्पष्ट संदर्भ समझ में नहीं आता और यह लिखते समय भी अटपटापन पैदा करता है. उन्होंने इसे विक्रम नगर नाम देने का प्रस्ताव रखते हुए इसे अधिक सटीक और ऐतिहासिक बताया. इसी तरह से, जहांगीरपुर का नाम बदलकर जगदीशपुर करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे क्षेत्रीय परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर के अनुरूप बताया. मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं ने राज्य में नाम बदलने की राजनीति को हवा दी है. वहीं सरकार इसे स्थानीय संस्कृति को सम्मान देने की कोशिश के रूप में देख रही है.
उज्जैन जिले के बड़नगर में ‘सीएम राइज स्कूल’ भवन का लोकार्पण करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों और कस्बों का नाम जनभावनाओं को ध्यान में रखकर रखा जाएगा. यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ‘सीएम राइज स्कूल’ के पूर्व छात्र थे. उन्होंने कहा, “इस स्कूल का नाम वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा.”
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जोशी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने ‘सीएम राइज स्कूल’ की अवधारणा पर काम करके शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा, “शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए ऐसा निवेश किसी अन्य राज्य में नहीं देखा गया है.” बड़नगर में ‘सीएम राइज स्कूल’ का निर्माण 40 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. जोशी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
Tags: Mohan Yadav, Ujjain newsFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 05:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed