बारामूला. जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. ये मुठभेड़ बारामूला के पट्टन इलाके के येदिपोरा में चल रही है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं. हालांकि अभी इस मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है. न्यूज एजेंसी एएनाई ने पुलिस के हवाले से मुठभेड़ की जानकारी दी है. वहीं जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बीते मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) के दो सदस्यों को मार गिराया था. पुलिस ने यह जानकारी दी थी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. वहीं बीते सोमवार को भी कुलगाम के ही बटपुरा गांव में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया था. पुलिस ने बताया था कि जिले के बटपुरा गांव में मुठभेड़ में दो नागरिक और एक जवान भी घायल हो गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षाबलों को कुलगाम के बटपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद गांव की घेराबंदी की गयी थी.
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी भी मारा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : September 30, 2022, 04:55 IST