ऑफिस जाए बिना मिला टर्मिनेशन लेटर पति ने हंसते-हंसते सुनाई छंटनी की दास्तान
Career News: दिसंबर की सुबह एक महिला के फोन पर नौकरी से निकालने का ईमेल आया, जिसे देख उसके हाथ-पैर ठंडे पड़ गए. उसे लगा कि असली जॉब में कोई बड़ी गलती हो गई है, लेकिन सच जानकर हंसी छूट गई. दरअसल, जिस कंपनी में उसने कभी कदम भी नहीं रखा उसके HR ने गलती से उसे टर्मिनेशन लेटर भेज दिया था. सोशल मीडिया पर अब लोग इस डिजिटल लापरवाही को लेकर HR की जमकर क्लास लगा रहे हैं.