18 लाख अंडे खा गई सरकार उठे सवाल तो बिलबिला पड़े अब मिला जबरदस्त जवाब
आंध्र प्रदेश की जगन मोहन सरकार पर कई तरह के घोटाले के आरोप लग रहे हैं. लेकिन अब आरोप है कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब सीएम दफ्तर के कर्मचारियों ने 18 लाख अंडे खा लिए. रिपोर्ट उठने के बाद बवाल मचा हुआ है.
लोग पूछ रहे-इतना पैसा क्यों बर्बाद किया
जगन सरकार पर जरूरत से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, सीएम ऑफिस को आलीशान महल बनाने के लिए फिजूलखर्ची का आरोप है. आरोप ये भी है कि वे छोटी यात्राओं के लिए विशेष विमानों का इस्तेमाल करते थे. यहां तक कि उनके परिवार के लोग भी सरकारी पैसे पर खूब एंज्वॉय करते थे. लेकिन जब से ‘एग पफ’ रिपोर्ट सामने आई है, तब से बड़ा बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया में लोग उनकी खिंंचाई कर रहे हैं. पूछ रहे हैं कि इतना पैसा बर्बाद क्यों किया गया.
Nobody is eggs-aggerating. That’s your area of eggs-pertise.
Everyone’s just eggs-pressing facts that are beginning to hatch out of shells now.
This is just the beginning of an eggs-ploration into your misdeeds.
Don’t be terri-fried so early, YSRCP.
(BTW, can that Y stand… https://t.co/yFGCLsH2BO— Telugu Desam Party (@JaiTDP) August 21, 2024
फैलाई जा रही अफवाह
बवाल बढ़ने पर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने जवाब दिया. एक्स पर लिखा, बिना तथ्यों की पुष्टि किए ऐसी आधारहीन खबरें फैलाते हुए देखना निराशाजनक है. बिना किसी पुष्टि या सबूत के कोई इस तरह की ज़बरदस्त गलत सूचना कैसे ट्वीट कर सकता है? सोशल मीडिया से गलत जानकारी लेना और उसे समाचार बनाकर पेश करना पत्रकारिता पर सवाल खड़े करता है. आइए तथ्यों पर ध्यान दें, मनगढ़ंत कहानियों पर नहीं.
क्या अब Y का मतलब yolk
इसके बाद आंध्र प्रदेश की सत्ता पर काबिज चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी फार्म में आ गई. उसने तुरंत रिप्लाई किया. लिखा, ‘कोई भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बता रहे है. यह आपका काम है. हर कोई केवल तथ्य शेयर कर रहा है, जो अब सामने आ रहे हैं. यह आपके गलत कार्यों के खुलासे की सिर्फ शुरुआत है. वाईएसआरसीपी इतनी जल्दी धोखा मत खाइए. वैसे, क्या अब Y का मतलब yolk (अंडे की जर्दी) हो गया है?’ टीडीपी ने यहां Y शब्द YSRCP से लिया है.
Tags: Andhra pradesh news, Chandrababu Naidu, Jagan mohan reddy