निकाली पिस्टल और झोंक दिया फायर! दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में क्लब के बाहर फायरिंग का CCTV वीडियो
निकाली पिस्टल और झोंक दिया फायर! दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में क्लब के बाहर फायरिंग का CCTV वीडियो
दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में क्लब के बाहर फायरिंग की गई. ब्लैक पैंथर क्लब के बाहर फायरिंग का CCTV फुटेज सामने आया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामला बीती रात 10 बजे के आसपास का है. क्लब में हुए झगड़े के बाद शख्स ने पिस्टल निकाल फायरिंग शुरू कर दी. CCTV मे देखा जा रहा है कि क्लब के बाहर तीन लोग खड़े हुए हैं. जिसमें महिला भी है. ऐसा लग रहा है ये तीनो क्लब के बाउंसर है. उसी दौरान एक शख्स आता है, पिस्टल निकालता है और क्लब के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर देता है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.