ताड़ जैसा लड़का जहां जाता है लग जाती है भीड़ हाईट में खली को दे रहा टक्कर
तेलंगाना के आदिलाबाद में रहने वाले एक लड़के की इन दिनों खूब चर्चा है. 15 साल की उम्र में हेमंत की लंबाई WWE रेसलर खली से महज तीन इंच ही कम है. वह जहां भी जाता है लोग उसे हैरानी भरी नजरों से देखने लगते हैं, तो कई सेल्फी लेने की मांग करने लगते हैं. जानें क्या उसकी इस लंबाई की राज...
