4 आदमी और 1 औरत एयरपोर्ट से निकल रहे थे अफसर को हुआ शक बैग चेक किया फिर

कस्टम विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 30 अप्रैल को फ्लाइट से दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पहुंचे थे, लेकिन जब तक वे बाहर निकलते कस्टम ने चेकिंग के दौरान हिरासत में ले लिया. इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है.

4 आदमी और 1 औरत एयरपोर्ट से निकल रहे थे अफसर को हुआ शक बैग चेक  किया फिर
नई दिल्ली: इंद‍िरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार को 5 विदेशी नागरिकों को सोना की तस्करी (Gold Smuggling) के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कस्टम ने 2.44 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के सोने के अलग-अलग प्रोडक्ट तस्करों से जब्त किया है. पांचों गिरफ्तार तस्कर अजरबैजान के बताये जा रहे हैं. कस्टम विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 30 अप्रैल को फ्लाइट से दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पहुंचे थे, लेकिन जब तक वे बाहर निकलते कस्टम ने चेकिंग के दौरान हिरासत में ले लिया. इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है. एयरपोर्ट के ज्‍वाइंट कम‍िश्‍नर (कस्‍टम) वरुण कुंदन‍िया, ‘अजरबैजान के पासपोर्ट वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कस्टम अधिकारियों ने उनको एग्जिट गेट पास पास पकड़ा, जब वे ग्रीन चैनल को पार करने के फिराक में थे. उनके पास से आभूषण, तार, बेल्ट बकल और हैंडबैग हैंडल आदि के रूप में 3.5 किलोग्राम सोने की वस्तुएं बरामद की गईं, जिनकी बाजार में कीमत 2.44 करोड़ रुपये है.’ On the basis of profiling, Customs@IGI Airport have seized 3500 grams of gold valued at Rs. 2.44 Crore from five Azerbaijan nationals who arrived from Dubai. The passengers have been arrested under Customs Act, 1962. Further investigation is underway. pic.twitter.com/GytnBXa2dO — Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) May 3, 2024

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और सोने की वस्तुएं जब्त कर ली गईं हैं. कस्टम विभाग ने उनकी पहचान जारी कर दी है, उनके नाम इस प्रकार है- सादत इमरानोवा, सरखान अबियेव, ओरखान अब‍ियेव, भारुज जेनालोव और अरीज पाशायेव. आरोपियों के खिलाफ कस्टम एक्ट की 1962 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Tags: Custom duty, Delhi news, Gold smuggling case, IGI airport, SmugglingFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed